युवाओं की टोली स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहुंचे वृद्धा आश्रम ….. उम्मीद के बच्चों के साथ बांटी खुशियां ….पढ़े खबर
रायगढ़।
75 वे स्वतंत्र दिवस के अवसर पर युवाओ द्वारा वृद्ध आश्रम -उमीद आश्रम जाकर युवकों द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया और साथी वृद्ध जानो को फल वितरण एवं नाश्ता वितरण किया गया तथा देश की रक्षा करने वाले हमारे जवानों की सेवा करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया ।
शहर के कुछ युवाओं की टोली कुछ अलग करते हुए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वृद्धाश्रम पहुंचे यहां वे वृद्धों के साथ समय बिताया नाश्ता व फल का वितरण किया गया। युवाओं को अपने बीच पाकर वृद्धजन भी खुशी से फूले नहीं समाए उनके चेहरों पर युवाओ का प्रेम देखकर खुशी साफ झलक रही थी। इतना ही नही युवाओं की ये टोली उम्मीद संस्था भी पहुंची जहां वे बच्चों के साथ समय बिताया उन्हें नाश्ता व फल का वितरण किया उनके साथ मस्ती भी किया इससे बच्चे भी खुश हुए।
दरअसल राजदीप सिंह स्याल और उनके दोस्तों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कुछ अलग करने की सोची इसे सभी साथियों को बताया । राजदीप की इस सोच को बढ़ावा देते हुए उनके सभी साथियों ने भरपूर उत्साह दिखाया और सेवा भावना के साथ उनके साथी । हरप्रीत अजमानी , रिंकू थवाईत, आकाश शर्मा , अंश अग्रवाल , अंशु कपूर शामिल रहे।