पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल व अजीत सिंह से सिरोत्तम ने लिया आशीर्वाद …..सौजन्य भेंट मुलाकात कर….मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की …..भाजपा से किसी नये व लोकप्रिय कार्यकर्ता को उम्मीदवार
*बरौद कॉलरी।
रायगढ़ जिला,घरघोड़ा विकाशखण्ड के अंतर्गत भाजपा संगठन कुडुमकेला युवामंडल के जुझारू एवं संघर्षशील युवा महामंत्री सिरोत्तम चौहान ने गत बुधवार को बिलासपुर में पूर्व विधायक नगरी प्रशासन,वाणिज्यकर व उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल व अजीत सिंह भोगल बिलासपुर शहर मंडल अध्यक्ष के निवास स्थान में जाकर सौजन्य भेंट मुलाकात कर जिनका आशीर्वाद लिया,उक्त दोनों नेताओं ने धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों की मौके पर सिलसिलेवार जानकारी ली जिसके प्रत्युत्तर में सिरोत्तम ने कहा कि क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है यदि पार्टी आलाकमान द्वारा भाजपा से किसी नये व लोकप्रिय कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाये और धरमजयगढ़ विधानसभा के सभी मोर्चो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन मन धन से अधिकृत प्रत्याशी के लिए पूरी निष्ठा व प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे तब धरमजयगढ़ से भाजपा की सौ फीसद जीत सुनिश्चित है,यह बात सुनकर अमर अग्रवाल व अजीत सिंह भोगल ने युवा महामंत्री सिरोत्तम चौहान को आशीर्वाद देते हुए संगठन के लिए कार्य करने और संगठनात्मक गतिविधियों में निरंतरता बनायें रखने का मंत्र भी दिया गया,आशीर्वाद पाकर सिरोत्तम ने अजीत सिंह भोगल को ढोरम ग्राम में आमंत्रित भी किया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार भी किया !