पार्षद दल ने कांग्रेस कार्यलय में मनाया राजीव गांधी जयंती …युवाओं को 18 साल में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी जी की ही देन-सलीम नियरिया
रायगढ़. आज जिला कांग्रेस कमेटी में देश के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनाई गई यह कार्यक्रम पूर्व सभापति पार्षद सलीम नियारिया के नेतृत्व में किया गया जिसमें पार्षद शौकी बघेल,मुरारी भट्ट, लखेश्वर मिरी ,प्रभात साहू, लक्ष्मी साहू,रत्थू जायसवाल, राकेश तालुकदार,चंद्रमणि बरेठ,विमल यादव,संजना शर्मा, एल्डरमेन दयाराम ध्रुवे,विजय टंडन,चंद्र शेखर चौधरी और
आशीष केशरी,वीरू,अनूप सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सभी ने राजीव जी के राजनैतिक और सामाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए चर्चा किया पार्षद दल समेत कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिया।
भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री जो 40 वर्ष की उम्र में पीएम बन गए थे जिन्होंने विदेश में पढ़ाई कर पायलट का कार्य किया जिन्होंने आधुनिक भारत में देश की जनता को कम्प्यूटर क्रांति से जोड़ा जो आज का युग है जिसका लाभ आज भी हमें मिल रहा है ।वही राजीव गांधी युवाओं की पहचान हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता युवाओं को अधिकार देने के साथ , महिलाओं को आरक्षण,पंचायती राज व्यवस्था के साथ भारत देश को विश्वपटल पर नाम देने का श्रेय भारत रत्न राजीव गांधी जी को जाता है जो अविस्मरणीय रहेगा। कम्प्यूटर से लेकर प्रभु श्री राम मंदिर का ताले को खुलवाने में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की भूमिका रही उन्होंने देश में आर्थिक विकास से लेकर सामाजिक विकास में अमूल्य योगदान दिया था जो आज भी हमें याद है एक पायलट से प्रधानमंत्री तक का सफर खासकर युवाओं के लिए एक प्रेरणा है हमें इसका अनुसरण करना चाहिए।
अंत मे वरिष्ठ पार्षद सलीम नियारिया ने राजीव गांधी अमर रहे का नारा लगाते हुए कहा कि देश के युवाओं को 18 साल में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी जी की ही देन है जिसे भुलाया नही जा सकता है जो युवाओं के लिए एक अमूल्य एवं विशेष कार्य था जिसका नाम मताधिकार का अधिकार रखा गया। और इसलिये राजीव जी हमारे आदर्श भी है साथियों आप सभी से यह कहना चाहूंगा कि हम पार्षदो को हमें वार्ड के कार्यो के साथ राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए संगठन के कार्यक्रम में शामिल होते रहना है जिससे पार्टी की संगठन सदैव मजबूत बने रहे।