सांसद श्रीमती गोमती साय ने संवाद प्रमुख कृष्णा को उनकेे जन्मदिन की बधाई दी वह भी इस तरह …..इतना ही नहीं रायगढ़ प्रवास पर अपने निवास पर केक भी कटवाया
रायगढ़ ।
जिले की लोकप्रिय ऊर्जावान सांसद श्रीमती गोमती साय ने रायगढ़ नगर मण्डल भाजपा के संवाद प्रमुख कृष्ण कुमार केशरवानी को उनके जन्मदिन पर आज स्थानीय सांसद निवास में केक कटवाकर जन्मदिन की बधाई दी उन्होंने कहा कि कृष्णा भाई का सहयोग हमेशा पार्टी हित में रहता है और वे मुझसे लोकसभा चुनाव के समय से जुड़े हुए हैं।इस अवसर पर वहाँ उपस्थित जिला भाजपा के हँसमुख अध्यक्ष भाई उमेश अग्रवाल,
सारंगढ की पूर्व विधायक श्रीमती केरा बाई मनहर ,ज्योति पटेल,विलिस गुप्ता,आशीष ताम्रकार, जिला महामंत्री संतीश बेहरा,ब्रजेश गुप्ता, विकास केड़िया,शिबू मिश्रा, सुमित शर्मा,दिबेश सोलंकी,प्रमोद गुप्ता,नरेंद्र ठेठवार,निकुंज शर्मा, आकाश शर्मा,अंकित मिश्रा सहित शताधिक भाजपा कार्यकर्ता ने कृष्ण कुमार केशरवानी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।*