सांसद गोमती साय जूटमिल इमाम बाड़ा पहुंची मांगी अमन चैन की दुआ ……कर्बला के शहीदों की याद में हुए फातेहा में हुई शरीक …. बढ़ाया उत्साह
रायगढ़।
सांसद गोमती साय मोहर्रम के मौके पर जूटमिल इमाम बाड़ा पहुंची यहां वे कर्बला के शहीदों की याद में हुए फातिहा में भी शरीक हुए। इमाम हुसैन की याद में होने वाली ताजियादारी को लोग बड़ी अकीदत के साथ मनाते हैं। अपने रायगढ़ प्रवास के दौरान सांसद गोमती साय ताजिया स्थल पर पहुंच कर अमन व शांति की दुआ मांगी। उन्होंने कहा इस्लाम हमेशा ही आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है।
साँसद गोमती साय यहां पहुंच कर अपनी अकीदत पेश किया व इमाम हुसैन की याद में ताजिया बनाने वालों से मुलाकात किया और उनके काम की सराहना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सांसद गोमती साय इमाम हसन हुसैन की याद में मोहर्रम के मौके पर किया न सिर्फ फातिहा में शामिल हुई बल्कि स्थानीय लोगों का उत्साह भी बढ़ाया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित सतिश बेहरा, चिंटू साबरी, निकुंज शर्मा, फरीद खान, फराज, जाकिर अली,समीर खान, शाहबाज खान, शमशेर खान, वसीम, मिलादुन, जफर, सब्बीर खान, इमरान खान आदि भी इस दौरान उपस्थित रहे।