इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण-शैलेश शिवहरे… पूरे प्रदेश में डरे हुए और असुरक्षित हैं अधिकारी कर्मचारी..
इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण- शैलेष
सत्ता के नशे में जबरन दबाव बना रहे हैं कांग्रेसी
बदलापुर की राजनीति और ट्रांसफर कराने में लगे हैं नेता कार्यकर्ता
अनूप बड़ेरिया
कुछ दिन पूर्व रात में मौके का फायदा उठाकर आदिवासी विकास विभाग कोरिया में पदस्थ इंजीनियर के साथ कांग्रेसी ठेकेदार द्वारा अपने दोस्तो के साथ मिलकर मारपीट करने की यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है,इस घटना की निंदा की जाती है और जिला तथा पुलिस प्रशासन से मांग की जाती है कि इस घटना में शामिल कांग्रेसी नेता और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करें अन्यथा हम सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह आरोप लगाते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने कहा है कि गत शनिवार की रात्रि रामानुज हाईस्कूल के सामने आदिवासी विकास विभाग के इंजीनियर विष्णुदत्त गुप्ता को कांग्रेसी नेता और ठेकेदार ने काम के एवज में ज्यादा का बिल बनाने को लेकर दबाव बनाया और बात न मानने पर गाली गलौज के साथ हाथापाई किया गया । यही नही इतने में भी मन न भरने पर इंजीनियर को एक जनप्रतिनिधी के निवास ले जाकर भी मारपीट किया गया और अंत में माफी भी मंगवाया गया है यह घटना घोर निदंनीय है।
शिवहरे ने कहा कि कांग्रेसी सत्ता के नशे में मदमस्त है और अधिकारी कर्मचारियों पर जबरन दबाव बनाकर काम कराना चाहते हैं। भाजपा शासनकाल में कभी भी अधिकारी कर्मचारी भय में नही थे। लेकिन आज यह वर्ग खुद को डरा महसूस कर रहा है । उनसे जबरन दबावपूर्वक कार्य कराया जा रहा है और मना करने पर स्थानांतरण कराने और मारपीट तक किया जा रहा है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा है कि इस घटना में ऐसे लोग शामिल हैं जो कि दिन रात विधायको के इर्द-गिर्द घूमते फिरते हैं और उनका संरक्षण पाकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है, जो कि बर्दाश्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस घटना से जिले भर के अधिकारी कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता उनके साथ खडे हैं किसी को डरने की जरूरत नही है। शिवहरे ने कहा कि पंचायतो से लेकर शासकीय कार्यालयो में जाकर कांग्रेसी अधिकारी कर्मचारी और सरपंच सचिव पर काम के लिये दबाव बना रहे हैं और मना करने पर उनके साथ मारपीट करने से लेकर मामलों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। जिले में विधायकों के समर्थक और मुख्यालय के छुटभैये नेता तो कार्यालयो में पहुंचकर सीधे विधायक से बात कराकर काम मांग रहे हैं और न देने पर स्थानांतरण कराने की धमकी देते फिर रहे हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा में प्रदेश में 9 सीटो पर भाजपा के सांसद चुने गये हैं परिणाम के बाद कांग्रेसियों को भी अंदेशा है कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ किसी प्रकार से 5 वर्ष ही चल पायेगी इस अंदेशा के बाद कांग्रेसियों में बौखलाहट है वे समझ ही नही पा रहे हैं कि क्या करें और क्या न करें। इसलिये वे इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेसी विधायक से लेकर नेता और कार्यकर्ता इन दिनों बदलापुर की राजनीति कर कर रहे हैं रोज अधिकारी कर्मचारियो की सूची बनाकर मंत्रियो के बंगले से लेकर मंत्रालय तक का चक्कर लगा रहे हैं और ट्रांसफर करा रहे हैं। लेकिन सिर्फ और सिर्फ एक पंचवर्षीय ही। प्रदेश में झूठे वायदो को लेकर कांग्रेसी सरकार बनाने मे सफल हो गये लेकिन मात्र 8 महीने में वे प्रदेश भर में जनता का विश्वास खो चुके हैं । हर आदमी के जुबान मे यह बात आ चुकी है और वे कहते फिर रहे हैं कि बहुत बड़ी गलती हो गयी है।
शैलेष शिवहरे ने इंजीनियर के साथ मारपीट की घटना में शामिल कांग्रेसी नेता ठेकेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है और कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।