पडीगॉव में आयोजित अखंड राम नाम सप्ताह महायज्ञ में शरीक हुए विधायक प्रकाश नायक मंदिर के सामने मंडप बनाने की घोषणा
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़-/-ज़िले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पडीगॉव में आयोजित खंडन राम नाम सप्ताह महायज्ञ में रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक शरीक हुए।सप्ताह भर तक यहाँ चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम में पहुँचकर विधायक श्री नायक ने भगवान की पूजा अर्चना कर गाँव और क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की।
विधायक प्रकाश नायक शनिवार की शाम ग्राम पडीगॉव अखंड राम नाम सप्ताह महायज्ञ कार्यक्रम में पहुंचे थे।यहाँ भजन कीर्तन के साथ चल रहें आयोजन में शामिल हुए और गाँव के प्राचीन महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर गाँव व क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि व शांति की कामना की।इसके पश्चात विधायक ने आयोजन समिति पडीगॉव के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की जहाँ उन्होंने मंदिर के सामने मंडप बनाये जाने की माँग की जिसे विधायक ने तत्काल मौके पर अपने मद से बनाये जाने की घोषणा कर दी।इसके अलावा यहां पूरी की तर्ज़ पर बनने जा रहे जगन्नाथ मंदिर के निर्माण में भी सहयोग करने का आस्वाशन।विधायक प्रकाश नायक के द्वारा मंडप निर्माण व मंदिर निर्माण के सहयोग में किये जा रहे प्रयासों के लिए समस्त ग्रामवासियों व आयोजन समिति ने प्रशंसा की।ग्राम पडीगॉव में आयोजित इस 87 वा वर्ष राम नाम सप्ताह महायज्ञ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य जयंती साहू,जनपद पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र पाइक,सरपंच सत्यनारायण प्रधान,वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता लक्ष्मी पटेल,सहित पुसौर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।