एक ऐसा छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री जिसके पास है आज भी मारुति 800 कार…CM भूपेश बघेल जन्मदिन विशेष…
अनूप बड़ेरिया
मारुती सीजी 07, एम 3428 नंबर वाली यह सालों पुरानी मारुती 800 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की है. क्यों यकीन नही हो रहा है लेकिन यह सच है.
हां ! यकीन भी कैसे हो ? जब आज के दौर में राजनीति में सक्रिय छूटभैये नेताओं के घर के बाहर लग्जरी गाड़ियों का काफिला होता है लेकिन एक मुख्यमंत्री के घर के सामने आज भी पुरानी गाड़ी खड़ी हो.
ये पुरानी गाड़ी यह काफी है कि माटी पुत्र भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत है जिन्हें ना धन का लोभ है और ना ही सत्ता का लालच, उन्हें तो बस माटी की सेवा करना है.
तभी तो माटी पुत्र भूपेश बघेल का पूरा फोकस गाँव,गरीब और किसान की जिंदगी को खुशहाली बनाना है. जब से उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है तब से ही उनका पूरा ध्यान इसी वर्ग पर है.
भूपेश बघेल जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही पहला हस्ताक्षर किसानों की कर्जामाफ़ी पर किया था, जो यह साबित करता है कि वो इन वर्गों का समस्याओं को दूर करने कितने संवेदनशील है.
हम छत्तीसगढ़वासियों का सौभाग्य है कि एक आम छत्तीसगढ़िया हमारा मुख्यमंत्री बना जो सत्ता की चकाचौंध से दूर छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहा है और अपनी नीतियों और योजनाओं से छत्तीसगढ़ियों की जिंदगी में खुशहाली ला रहा है.
माटी पुत्र भूपेश बघेल जी को अवतरण दिवस की page11 की ओर से ढ़ेरो शुभकामनाएं… ताम-झाम से दूर सच्चे जनसेवक किसान बेटे की यही कहानी…
आभार- छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री की वाल