ब्रेकिंग::अश्विनी सिंह होंगे सिटी कोतवाली तो केके शुक्ला चिरमिरी TI…सुरजन राजवाडे.. कप्तान ने 11 पुलिस अधिकारियों का किया तबादला…
अनूप बड़ेरिया
पुलिस व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान सन्तोष सिंह ने 11 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। जिसमे सिटी कोतवाली प्रभारी केके शुक्ला को चिरमिरी व चिरमिरी प्रभारी अश्विनी को बैकुंठपुर सिटी कोतवाली का TI बनाया गया है। वहीं उपनिरीक्षक सुरजन राजवाड़े को यातायात प्रभारी से बैकुंठपुर थाना में ट्रांसफर किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट-