कोरिया बचाव:: ऐतिहासिक मशाल यात्रा और नारों की गूंज पहुंची राजधानी तक…महिलाएं भी पहुंची धरना स्थल…कोरिया के बासिंदे लंबी लड़ाई के मूड में…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया विभाजन के विरोध में कोरिया बचाव संघ द्वारा जहां नगर पालिका परिषद में लगातार क्रमिक आंदोलन किया जा रहा है वहीं शनिवार को ऐतिहासिक अविस्मरणीय विशाल मशाल यात्रा व गगन भेदी नारों की गूंज ने कोरिया की जनता की आवाज को राजधानी तक पहुंचा दिया है। हम अपना अधिकार मांगते… नहीं किसी से भीख मांगते…कोरिया जिला प्राणों से प्यारा… नहीं सहेंगे इस का बंटवारा… के गगनभेदी नारों के साथ ऐतिहासिक मशाल जुलूस नगर पालिका परिषद से निकलकर घड़ी चौक, फौव्वारा चौक, बस स्टैंड से होते हुए हाई स्कूल ग्राउंड पहुंच कर शहीद स्मारक के सामने इस मशाल रैली का समापन किया गया।
इस विशाल मशाल रैली की विशेषता यह रही कि इसमें समस्त व्यापारिक बधुओं के साथ राजनीतिक दल, धार्मिक, सामाजिक, कर्मचारी संगठनों के लोग हाथों में मशाल लेकर इस रैली की अगुवाई कर रहे थे। कोरिया जिले सोनहत और खड़गवां विकास खण्ड को जोड़े रखने, पूरा कोरिया वनमण्डल रखने के अलावा अन्य मांगों को लेकर कोरिया बचाओ मंच द्वारा अनवरत आंदोलन किया जा रहा है। इस रैली में बैकुंठपुर, चरचा, खड़गवां, पटना, कटकोना, पंडो पारा, सोनहत आदि के लोग बड़ी तादाद में शामिल रहे।
आज रविवार को एकल विद्यालय की बहनें भी कोरिया बचाओ संघ के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने भी आंदोलन में हिस्सा लिया आगे भी बड़ी संख्या में महिलाओं के इस आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही जा रही है कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि
कोरिया के बाशिंदे अब इस लड़ाई को लंबी लड़ने के मूड में आ चुके हैं। उनका साफ कहना है कि मनेंद्रगढ़ के जिला बनने से हमें कोई परेशानी या विरोध नहीं है,लेकिन कोरिया जिले को उसका हक मिलना चाहिए।