अब हर सोमवार और मंगलवार पटवारी रहेंगे अपने हल्का मुख्यालय में उपस्थित..
9 August 2019
अब हर सोमवार और मंगलवार पटवारी रहेंगे अपने हल्का मुख्यालय में उपस्थित
सुबह 10:00 से शाम 5:30 तक देना होगा टाइम
राजस्व के कार्यों में आएगी कसावट
राजस्व मंत्रालय ने निकाला आदेश
अनूप बड़ेरिया
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के एक आदेश के बाद अब पटवारियों को अपने हल्का मुख्यालय के ग्राम पंचायत भवन में प्रत्येक सोमवार एवं मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम के 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि काफी समय से शिकायत चल रही थी कि हल्का पटवारी अपने मुख्यालय में निवास नहीं करते हैं जिसके कारण ग्रामीण किसानों को भूमि संबंधी जानकारी प्राप्त करने एवं अन्य कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है। राज्य शासन के इस फरमान के बाद अब राजस्व के कार्यों में जमीनी स्तर पर कसावट नजर आने लगेगी।
अब पटवारी ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित होकर भूमि समस्याओं से अवगत होंगे आवेदन प्राप्त करेंगे जिन आवेदनों का निराकरण ग्राम पंचायत भवन में ही संभव है उनका निराकरण उसी दिन होगा अन्य आवेदनों जिनका निराकरण तहसील द्वारा किया जाना है उसका निराकरण सप्ताह के अन्य दिनों में किया जाएगा।

अब सोमवार एवं मंगलवार को किसी भी अधिकारी या पदाधिकारी द्वारा पटवारी की अन्य कार्य में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। यदि संबंधित अधिकारी पटवारी की ड्यूटी निर्धारित दिवस में कहीं और लगाते हैं या पटवारी अनुपस्थित रहते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में कॉंग्रेस के पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला कहते हैं कि भूपेश सरकार शुरू से ही गरीब किसानों जिनके लिए चिंतित है और उनके लिए ही कार्य कर रही है। निश्चित ही सरकार के इस फरमान के बाद ग्रामीण अंचल के किसानों को राजस्व के मामले में काहे काफी राहत मिलेगी।