दीपावली के पहले कमरो ने दी किसानों को बड़ी सौगात…सिंचाई के लिए साढ़े 5 करोड़ स्वीकृत…किसानों के चेहरों में खुशी…
दीपावली पर्व के पहले सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओ को बढ़ावा देते हुए साढ़े 5 करोड़ की सौगात देकर की सराहनीय पहल की है। इस आशय की जानकारी मिलते ही किसानों के चेहरे में खुशी छलकने लगी है।
छग शासन जल संसाधन विभाग ने सिंचाई सुविधा की दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ 43 लाख 37 हजार राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
मिली जानकारी के अनुसार-1-भरतपुर विकासखण्ड अंतर्गत प्रस्तावित ओदारी डायवर्सन योजना के वियर में आवश्यक सुधार एवं मुख्य नहर में आरडी 0 मीटर से 5700 मीटर तक सीसी चैनल निर्माण कार्य-2 करोड़ 40 लाख 46 हजार…
2-सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत प्रस्तावित बदरा जलाशय के बांध एवं नहर सुधार कार्य-1 करोड़ 74 लाख 97 हजार…
3-सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत कुशमाहा जलाशय एवं नहर का जीर्णोद्धार कार्य-1 करोड़ 27 लाख 94 हजार…