ज्यादा आवाज वाली बुलेट वाहनों पर कोतवाली पुलिस ने कसा शिकंजा लगातार जारी है कार्रवाई::कोतवाली पुलिस की सराहनीय पहल…..
एम.एस.खान की रिपोर्ट
अम्बिकापुर-अम्बिकापुर शहर मे ज्यादा एवं बेसुरी आवाज वाले बुलेट वाहन चालक जहां एक तरफ शहर की सडकों पर फर्राटे से वाहन दौडा रहे है।वही दुसरी तरफ नगर कोतवाली के नव पदस्थ थाना प्रभारी राहुल तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम शहर की सडकों पर खासकर ज्यादा आवाज वाले बुलेट वाहन चालकों पर लगातार शिंकजा कसते हुये कार्रवाई की जा रही है।नगर कोतवाली के थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे बुलेट वाहन जिनके साइलेंसर से निकलने वाला बेसुरा तेज साउंड जो आम लोगों के लिये परेशानी का कारण बना हुआ है।ऐसे बुलेट वाहन चालकों पर अनवरत कार्रवाई किया जा रहा है। इस मामले की शिकायत आम लोगों द्वारा नगर कोतवाली पुलिस से लगातार किया जा रहा था, पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता पुर्वक संज्ञान में लेते हुये बुलेट वाहनों की लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।जिससे शहर की सडकों पर फर्राटे से बेसुरी और तेज आवाज वाली बुलेट वाहन चालकों पर इन दिनो पुलिस की इस कार्रवाई का काफी असर पडता नजर आ रहा हैं। इस कारण बुलेट वाहन चालकों द्वारा अपनी तेज और बेसुरी आवाज वाले वाहन के साइलेंसर को सामान्य आवाज मे करना शुरू कर रहे हैं। साथ ही पुलिस द्वारा बेसुरी तेज आवाज वाले बुलेट वाहनों की धरपकड़ तो की ही जा रही है।साथ मे उनको अपनी वाहन की आवाज को ठीक कराने की पहल भी की जा रही है।पुलिस द्वारा आम लोगों की शिकायत का निराकरण करने की भरपूर कोशिश किया जाना पुलिस प्रशासन का सराहनीय प्रयास हैं।इस ओर नगर कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, इस बात को लेकर शहर के आम लोगों को काफी राहत मिलने की पुरी संभावना है।