खरसिया क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की सड़कों का 201 लाख की लागत से बन रही चकाचक सड़क ….. जानलेवा गड्ढे व धूल गुबार से राहत ….. ग्रामीणों में राहत … एसईसीएल सीएसआर मद से चकाचक हो रही सड़क
रायगढ़।
खरसिया क्षेत्र के कई सड़कें लंबे समय से जर्जर स्थिति में आ गई थी। खस्ताहाल हो चुकी सड़को का निर्माण अब एसईसीएल के सीएसआर मद से कराया जा रहा है। सड़क निर्माण होने से अंचल के ग्रामीणों ने राहत मिली है। क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के गांवों की 8 सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क बन जाने से न सिर्फ आवागमन सुलभ होगा साथ ही धूल गुबार से भी राहत मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल के सीएसआर मद से खरसिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों की मांग व अनुषंसा पर यह स्वीकृति मिली थी। स्वीकृति मिलते ही अंचल के 8 गाँव की सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है कई सड़को का निर्माण पूर्ण भी हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों की खराब सड़को को लेकर लगातार मांग उठ रही थी। अंततः जनप्रतिनिधियों की मांग व अनुशंसा पर 8 गांव की विभिन्न गलियों की सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण किया गया है । उक्त कार्य खरसिया के 18 स्थानो पर बर्रा, कफरमार, फरकानारा, नगोई, डोमरना जोबी आदि गाँव मैं किया गया हैं । पहले गलियों की हालत खस्ताहाल थी, जिसमे बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आना जाना मुसकिल होता था। खासतौर पर स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता था। सड़को की खस्ताहाल तो हो ही गई थी जानलेवा गड्ढे लोगो के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ था इसके अलावा धूल की समस्या से राहगीरों व ग्रामीणो को लगातार दिक्कत पैदा होती थी । लगभग 201 लाख की लागत से निर्मित कंक्रीट रोड से सभी ग्रामवासियो को फायदा मिलने लगा है। इससे ग्रामीणों व राहगीरों में राहत है।