मूसलाधार बारिश भी नही रोक सकी स्वतंत्रता दौड़ को.. नन्हे-नन्हे धावको ने भी रिमझिम बारिश में भी दिखाया अपना जौहर..
अनूप बड़ेरिया
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर 14 अगस्त को जिला प्रशासन,खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरिया की ओर से स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया गया था। सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश भी इस स्वतंत्रता दौड़ को रोकने में असफल रहे जिला खेल अधिकारी राजेंद्र सिंह की दृढ़ता ने बारिश के बीच भी इस कार्यक्रम को सफल कर दिखाया।
जहां भोर से हो रही बारिश की वजह से लग रहा था कि शायद इस वक्त स्वतंत्रता दौड़ नहीं हो पाएगी लेकिन नन्हें-नन्हें धावक सहित स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राएं रामानुज स्टेडियम पहुंच गए और स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 9 बजे मिनी स्टेडियम रामानुज हाई स्कूल से प्रारंभ होकर घड़ी चौक से पुनः मिनी स्टेडियम रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई।
मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि देश में एकता और अखंडता के साथ सांप्रदायिक सदभाव हेतु हम सब मिलजुल कर कार्य करें और देश की प्रगति और खुशहाली के लिए हम सब एक होकर कार्य करें। नगर पालिका अध्यक्ष ने इतने बारिश में भी उपस्थित धावकों के जोश व उत्साह की सराहना की।
स्वतंत्रता दौड़ में डिप्टी कलेक्टर श्री दुबे ,एसडीएम पीव्ही खेस,डिप्टी कलेक्टर कौशल तेंदुलकर, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती ऋचा सिंह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख, जनप्रतिनिधिगण, नागरिक गण और बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षकगण और बालक – बालिकाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन उमेश जायसवाल जी ने किया। आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पीटीआई भूपेंद्र पाल, जीत राय किंडो, पुष्प राज यादव,विजय विश्वकर्मा, रवि व रामकुमार राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा।