♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्व गृह मंत्री पैकरा ने कांग्रेस सरकार को लियाआड़े हाथों…कहा-कोई भी बडी राशि के विकास कार्य सड़क-पुलिया के काम नही हो रहे..

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

सुरजपुर ::सुरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत रामनगर में भरतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ सफल आयोजन पूर्व गृह मंत्री ,पूर्व विधायक सहित भाजपाई हुए शामिल।जिसमे आसपास ग्रामो से आये 223 मरीजो का हुआ उपचार।
प्रदेश के लोग आज कोंग्रेस को वोट देकर खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं छेत्र में कोई बड़ा काम होता हुआ कहि दिखाई नही दे रहा है जो इस सरकार के द्वारा कराया जा रहा हो चाहे बड़ा पुल पुलिया हो बड़ी सड़के हो कुछ भी इस कोंग्रेस की सरकार के द्वारा नही कराया जा रहा हैऔर जो काम हो रहे है वह सभी बड़े काम हमारी पूर्व सरकार के समय में स्वीकृति दी गई थी वही चल रही है चाहे बात करें रायपुर अम्बिकापुर सड़क कटनी अम्बिकापुर सीतापुर सड़क जो बने सब हमारी बीजेपी की सरकार में स्वीकृत थी वही बनी है राज्य सरकार की बजट से कोई काम नही हो रहा जो कुछ हो रहा है वह सभी काम केंद्र सरकार के बजट से हो रहे या प्रधानमंत्री सड़क योजना से हो रहे है आज इस सरकार में न तो बेरोजगारों को रोजगार दी जा रही है न ही कोई विकास हो रहा है जो विकास होना था वह ठप्प पड़ा हुआ है हमारी सरकार में तारा प्रेमनगर श्रीनगर मार्ग स्वीकृत थी जो नही बना जिससे सड़क खराब होने से लोगो को आवागम में काफी दिक्कतें हो रही है।उक्ताशय का उदबोधन प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री राम सेवक पैकरा ने रामनगर मे बीजेपी के जिला चिकित्सा प्रकोष्ट के द्वारा आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का प्रथम आयोजन में मुख्य अतिथि की आसन्दी से व्यक्त किये वही कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भटगांव पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी ,पूर्व पापुनि अध्यक्ष भीम सेन अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरजपुर बाबूलाल अग्रवाल एवं जिला मीडिया प्रभारी सुरजपुर ज्योति सिंह अतिथियो द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की छाया चित्र के सामने दिप प्रज्वलित कर पुष्प हार चढ़ा कर कार्यक्रम का सुभारम्भ की गई स्वास्थ्य शिविर में 223 ग्रामीण मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क उपचार किया गया।

वही जिला अघ्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर के मरीजो को भी मोदी जी कीउपलब्धि के बारे मे विस्तार से बताया राष्ट्र के नाम जनता को मोदी जी ने कुछ बड़ी घोषणा की हे छोटे बच्चो के वैक्सीनेशन लगना है अगले साल 3 जनवरी से15साल से18 साल की आयु के बीच के बच्चो के लिये कोविड टिकाकरण अभियान आरभ किया जाऐगा साथ ही10 जनवरी से 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हे अब उनके लिये देश में टीकाकरण आरभ होगा जाएगा पर्व विधायक श्रीमती रजनी रविशंकर त्रिपाठी जी ने भी मरीजो को कोरोना काल में जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी साथ ही मास्क लगाने की बात कही व बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी साथ ही साफ सफाई पर विशेषरूप से सचेत किया तथा सभी निरोगी रहे स्वस्थ रहे शुभकामनाये दी वही भीम सेन अग्रवाल व ज्योति सिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकरियों ने भी सम्बोधित किया
डां .सुशांत विस्वास जिला संयोजक जी ने कहा महीने की आखरी दिन नि शुल्क इलाज करने को कहा और योग दान करे आप सभी इस दौरान मरीजो को उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु की कामना की हम सभी मिल के अच्छे से अच्छा इलाज करेगे डां आदित्य सिंह जी डां अभिजीत शल्य विशेषज्ञ डां मुकेश राजवाडे दंन्त रोग विशेषज्ञ डां जयराम साहू MD आयुष डां जितेन्द्र पासवान आयुष डां एच एन चतुवेदी आयुष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ रामनद जायसवाल राजेश यादव ललित गोयल अशोक अग्रवाल बालू अग्रवाल राज किशोर चोघरी भगवान मिश्रा दीना नाथ यादव अवनीश सिंह विनेय यादवअनिल सोनी रुक्मणी सिंह विमला रजक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close