बड़ी ब्रेकिंग::कोरिया में नाइट कर्फ्यू !….स्कूल, आंगनबाड़ी बंद..
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने जिले में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण दर को देखते हुए जिले के बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ, खड़गवां, चिरमिरी क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया। आदेश के मुताबिक रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक सभी गैर-व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित किया जाता है। वहीं बैकुण्ठपुर, मनेन्द्रगढ, खड़गवां, चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूल, ऑगनबाड़ी केन्द्र, प्ले स्कूल आगामी आदेश पर्यन्त बंद रखा जाएगा, किन्तु ऑनलाईन क्लासेस जारी रहेंगे। लेेकिनव्यापम एवं पी. एस. सी. छत्तीसगढ़ द्वारा जारी परीक्षाएं अपने निर्धारित तिथि अनुसार संचालित होंगे। इसी प्रकार कोचिंग संस्थान एवं पुस्तकालय खोला जाना प्रतिबंधित रहेगा, किन्तु ऑनलाईन क्लासेस जारी रह सकेंगे। पूर्व में जारी आदेश की शेष कंडिकाएं यथावत लागू रहेंगे।