
हेलीकॉप्टर से 25 को आएँगे महन्त…ध्वजारोहण करेंगे… लेकिन नही होगा…
अनूप बड़ेरिया
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे पुलिस ग्राउंड रायपुर से हेलीकाप्टर द्वारा विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका हेतु प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे से सायं 4 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। तत्पश्चात सायं 4 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और बैकुण्ठपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
डॉ. महंत 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात प्रातः 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। डॉ. महंत दोपहर 2 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका से हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस ग्राउंड रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।
डॉ. महंत 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्थित मिनी स्टेडियम बैकुण्ठपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात प्रातः 10 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। डॉ. महंत दोपहर 2 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका से हेलीकाप्टर द्वारा पुलिस ग्राउंड रायपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।
नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम-
कोविड 19 के मद्देनजर इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
कोविड 19 के मद्देनजर इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा तथा कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।