शीघ्र कोरिया होगा कुपोषण से मुक्त-डॉ. विनय.. चिरमिरी में सुराजी सुपोषित कोरिया का आगाज..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जिले को कुपोषण मुक्त एवं स्वस्थ्य जिला बनाने के उद्देष्य से शुक्रवार को चिरमिरी में सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान का चिरमिरी में शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि कुपोषण समाज के लिए अभिशाप है। हम सबको मिलकर इससे लडना होगा। जिला प्रशासन द्वारा सुराजी सुपोषित कोरिया अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने का जो कार्य किया जा रहा है, निश्चित ही यथाशीघ्र सुपोषित जिला बनेगा।
डॉक्टर विधायक ने कहा कि आज देश के सामने कुपोषण एक बड़ी समस्या है। यदि बच्चे कमजोर होंगे तो आगे चलकर वो कमजोर नागरिक बनेंगे। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें समय पर सही पोषण मिले। राज्य सरकार ने प्रदेश को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का संकल्प लिया है
[wp1s id=’2815′]
इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एक कोरिया जिले में क्रियान्वयन पर तारीफ भी की।
इस अवसर पर विधायक ने बच्चों को एक एक अंडा एवं बादाम पट्टी खिलाकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को और उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कुपोषित बच्चों को आवश्यक दवाईयां वितरित की गई।