आखिर कब होगा मचिदा के शासकीय स्कूल का जीर्णोद्धार……. क्या किसी बड़े हादसे के बाद जागेगा शिक्षा विभाग…
रायगढ़ जिले के पुसौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मचिदा मे शासकीय उच्च. माध्यमिक आश्रम शाला के नाम से प्राइमरी व मिडिल स्कूल विगत कई वर्षों से संचालित है तथा इस स्कूल मे गाँव के बच्चे अध्ययन करते आये हैं व कर रहे हैं किन्तु कई वर्षों से यह स्कूल भवन जर्जर हो चुका है।
स्थानीय ग्रामवासी व स्कूल स्टाफ भी आस लगाये बैठे हुआ है कि जल्द ही इस स्कूल भवन का जीर्णोद्दार व मरम्मत कार्य होगा। इस स्कूल के मरम्मतीकरण व जीर्णोद्दार हेतु कई बार मौखिक व लिखित शिकायत स्कूल कर्मचारियों , पालकों व ग्राम वासियों द्वारा किया जा चुका है किन्तु शिक्षा विभाग शासन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर नही है ऐसा लग रहा मानो किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं ।
इस स्कूल मे वर्तमान सत्र मे 86 बच्चे अध्ययनरत हैं तथा शिक्षण कार्य हेतु शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या 9 है । विगत कई वर्षों से इस जर्जर भवन मे स्कूली बच्चे बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं किन्तु शिक्षा विभाग इस विषय को लेकर गम्भीर नही है।
इस सम्बन्ध मे सामाजिक कार्यकर्ता पदमनाभ प्रधान ने बताया कि यह ग्रामवासियों के बच्चों के लिये बहुत अच्छा स्कूल है किन्तु विगत कई वर्षों से इस स्कूल भवन की स्थिति जर्जर है पंचायत स्तर पर व शिक्षा विभाग मे कई बार शिकायत किया जा चुका है किन्तु शासन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर नही है।
ज्ञात हो कि छतीसगढ के उच्च शिक्षा मंत्री इस शासकीय स्कूल से लगभग 100-150 मीटर की दूरी पर स्थित गुरुकुल के उद्घाटन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल भी हुये थे किन्तु उन्होंने भी यह उचित नही समझा कि इसी बहाने पास मे स्थित शासकीय स्कूल की भी स्थिति को देख लिया जाये और जायजा ले लिया जाये। बहरहाल कारण जो भी हो बच्चों के भविष्य को ध्यान मे रखते हुये इस स्कूल भवन का मरम्मती करण व जीर्णोद्दार बहुत जरूरी हो गया है ।जल्द ही शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस विषय को गम्भीरता से लेकर स्कूल भवन के मरम्मतीकरण व जीर्णोद्दार का कार्य जरूरी है।