भीषण गर्मी को देखते हुए बनोरा आश्रम के तत्वाधान में शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ …..कलेक्ट्रेट बंगला के सामने पूजा अर्चना कर किया गया शुरू
रायगढ़ ।
अघोर गुरु पीठ बनोरा आश्रम द्वारा आज शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। बनोरा आश्रम के पीठाधीश गुरु श्री प्रियदर्शी राम जी में मार्गदर्शन में कलेक्ट्रेट बंगला के सामने भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।
इसका शुभारंभ आज औघड़ संत गुरु श्री प्रियदर्शी राम जी में मार्गदर्शन में रवि मिश्रा, के के एस ठाकुर, गणेश कछवाहा, संतोष बोहिदार, राजेश कछवाहा, दीपक कछवाहा,शारदा राजपूत,अशोक गर्ग एवं राजू गर्ग (श्याम पेट्रोल पंप ) आदि की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।
अघोर गुरु पीठ द्वारा हर वर्ष गर्मी के दौरान शीतल पेय जल वितरण की व्यवस्था की जाती है किंतु बीते दो सालों में कोरोना काल की वजह से नही हो रहा था। इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए बनोरा आश्रम अघोर गुरु पीठ के मार्गदर्शन में पुनः शुरू किया गया। यहां राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए पानी के साथ गुड़ की भी व्यवस्था की गई है ताकि झुलसा देने वाली गर्मी के दौरान लोगों को पानी के साथ गुड़ भी मिल सके इससे सेहत पर भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा।
कलेक्ट्रेट बंगला के सामने शुरू किए गए शीतल जल प्याऊ की उत्तम व्यवस्था की गई है जिसकी सभी सराहना कर रहे हैं। कछवाहा बंधु ने बताया की परम पूज्य श्री अघोरेश्वर महाप्रभू जी की यह मान्यता है कि समाज और राष्ट्र की सेवा गढ़े हुए देवता की पूजा से भी महान है। अघोरेश्वर महाप्रभू के प्रिय शिष्य औघड़ संत शिरोमणि पूज्य श्री प्रियदर्शी राम जी मानव सेवा, समाज व राष्ट्र सेवा में पूर्णतः समर्पित हो सतत प्रयत्न शील हैं। पूज्य श्री गुरू देव अघोर गुरु पीठ ब्रह्म निष्ठालय बनोरा रायगढ़ की प्रेरणा और मार्गदर्शन में यह अवधूत कृपा ठंडा शुद्ध पेयजल (प्याऊ) का शुभारंभ किया गया है। श्री गुरुदेव जी के श्री चरणों में कोटि कोटि नमन है।