कोरिया के इन पुलिसकर्मियों ने बचाई इनकी जान..पेश की मानवीय संवेदना…
अनूप बड़ेरिया
पुलिस महकमे के लोगों को लेकर अब आम लोगों की धारणा काफी बदलती जा रही है खासकर कोरिया जिले की पुलिस कोरिया पुलिस के जवान जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर आम लोगों की जिंदगी जहां बचा रहे हैं वही अपने स्टाफ और उनके परिजनों को भी जरूरत पड़ने पर रक्त देकर मानवीय पहल कर रहे हैं।
कुछ इसी प्रकार कोतवाली बैकुंठपुर में पदस्थ आरक्षक बद्री विशाल के हार्ट की नश ब्लॉक होने से राम कृष्ण केअर अस्पताल में ऑपरेशन होने पर ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर अजाक थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक नवीन साहू ने मुसीबत पड़ने पर अपना ब्लड देकर उनकी जान बचा बचाकर अनुकरणीय कार्य किया है उल्लेखनीय है कि प्रधान आरक्षक नवीन साहू पूर्व में भी अनेक बार अपना खून देकर लोगो की जान बचा चुके हैं।
इसी प्रकार 05 जुलाई को रक्षित केंद्र में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सेवाराम बुनकर की पत्नी अत्यधिक तबियत खराब होने से डायलिसिस हेतु रक्त की आवश्यकता होने से जिला अस्पताल बैकुंठपुर में ओ पॉजीटिव खून की आवश्यकता थी। जिसकी खबर पाकर पुलिस कैंटीन में पदस्थ आरक्षक 214 रामलाल सोनवानी द्वारा तत्काल जिला अस्पताल बैकुंठपुर जाकर रक्तदान कर मानवीय संवेदना का उदाहरण प्रस्तुत किया है।