इंडियन स्कूल में रक्षा अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन ……. किया गया छात्र संघ का गठन …… कर्नल संतोष रावत 28 सीजी बटालियन और इन सबकी उपस्थिति में ..
रायगढ़।
इंडियन स्कूल ने अपने 15वें रक्षा अलंकरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में ओ.पी. चौधरी (पूर्व आई.ए.एस.) व विशिष्ट अतिथि कर्नल संतोष रावत (28 सी.जी. बटालियन एन.सी.सी.) प्रमुख व श्रीमती पूनम सोलंकी (नेता प्रतिपक्ष नगर निगम, रायगढ़) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों का स्वागत करने से हुई, जिसमें उनको भारतीय संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर सम्मान दिया गया। तत्पश्चात् समस्त अतिथियों ने माँ शारदा के चरण कमलों में दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
रक्षा अलंकरण समारोह में सर्व प्रथम शाला नायक के रूप में उज्जवल सिंह जो कि बारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं शाला नायिका के रूप में प्रतिश्रुति सतपथी वाणिज्य संकाय को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसी कड़ी में उपशाला नायक साकेत एवं खुशबू सिंह, खेलकुद में निशा राय एवं सुजल चौबे, सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु साहिल शर्मा एवं प्राची श्रीवास्तव साथ ही चारों सदनों में क्रमशः ट्रोजन सदन के लिए भूमिका भोजवानी एवं अंशुमान यादव, समुराई सदन से पलक अग्रवाल एवं रूद्र देवांगन, स्पार्टन सदन से कोमल एवं करण तथा नाइट्स सदन वंदना एवं हिमेश को पदस्थ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओ.पी. चौधरी ने अपने जीवन के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कितने संघर्ष के बाद वे इस मुकाम पर पहुँचे हैं। उन्होंने उपस्थित छात्रों को कहा कि पढा़ई में तल्लीन रह कर पुरी तन्यमता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।
वहीं विशिष्ट अतिथि कर्नल संतोष रावत ने कहा कि विभिन्न भाषाएं, गणित, कम्प्युटर इत्यादि सीख लेने मात्र से ही भविष्य में सुनहरे अवसर नहीं मिलते अपितु सॉफ्ट स्किल्स जैसे अच्छा वार्तालाप, क्रिएटीविटी, लिडरशीप, समस्याओं का निराकरण आदि को भी सीखना अत्यंत आवश्यक है। अपने संबोधन में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा अपने उपर विश्वास रखकर अपने लक्ष्य के लिए आगे बढ़ते रहना चाहिए। इस अवसर पर शाला के चेयरमैन श्री अजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बच्चों को रक्षा अलंकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। शाला की डायरेक्टर श्रीमती रीटा अगवाल ने विधार्थियों को बधाई देते हुए अपने जीवन में दायित्व व अनुशासन का पालन कर्मठता से करने को कहा। शाला की प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल ने सभी पदस्थ छात्रों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र अपने दायित्वों का पालन कर अनुशासित रह कर न केवल विद्यालय बल्कि समस्त शहर व राष्ट्र की उन्नति के भागीदारी बन सकते हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ।