आज़ादी के महासंग्राम में अधिवक्ताओं के योगदान…..अमर सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि ….आज़ादी के अमृत महोत्सव में ज़िला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का ..तिरंगा रैली.
रायगढ़।
आज़ादी के महासंग्राम में अधिवक्ताओं के योगदान एवम् रायगढ़ नगर के अमर सेनानियों के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पावन उद्देश्य को लेकर आज़ादी के अमृत महोत्सव में ज़िला अधिवक्ता संघ रायगढ़ द्वारा अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा रैली का सफ़ल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता शरद पांडेय सचिव ज़िला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि न्यायालय परिसर से प्रारंभ इस रैली में लगभग 200 अधिवक्ताओं की सक्रिय सहभागिता रही।
वरिष्ठ अधिवक्तागण के मार्गदर्शन में रैली हेमुकालानी चौक, महात्मा गांधी प्रतिमा होते हुए सत्तीगुड़ी चौक होकर हंडी चौक, पहुंची।
प्रत्येक चौक चौराहे पर उस चौक से संबद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वारेंद्र नाथ बनर्जी, रजनीकांत मेहता, तोड़ाराम जोगी, बिहारीलाल उपाध्याय, दया शंकर मिश्रा, विप्लव त्रिपाठी, ब्रजभूषण शर्मा, किशोरी मोहन त्रिपाठी, दयाराम ठेठवार, अमरनाथ तिवारी, हरिचरण साव, रामकुमार अग्रवाल, दुलीचंद शर्मा, मामा बनारसी के अमर होने के गगन भेदी नारों से अधिवक्ताओं ने आकाश गुंजायमान कर दिया।
तिरंगा रैली के मार्ग में लोगों ने सैल्यूट कर तिरंगा के प्रति सम्मान प्रकट किया। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रिमझिम बारिश के साथ आयोजित इस रैली ने सारे नगर को देश प्रेम की भावना से सराबोर कर दिया। रैली में लहराते तिरंगों से एकबारगी समूचा शहर तीन रंगों के महासागर में गोते लगाते नज़र आया। अधिवक्ताओं के इस प्रयास की शहरवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की गई। कारगिल चौक में अमर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रैली के वापस न्यायालय परिसर पहुंचने पर महिला अधिवक्ताओं ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। संघ के कक्ष क्रमांक 1 में राष्ट्र गान से इस आयोजन की समाप्ति हुई।
रैली को सफ़ल बनाने में अधिवक्ता संघ के सचिव शरद पांडेय द्वारा सभी अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।