अरे यह क्या…हजारों की भीड़ में मनेंद्रगढ़ विधायक ने उठाया डंडा… और फोड़ दी…
अनूप बड़ेरिया
चिरमिरी// मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र के गोदरी पारा में नवयुवक मंच द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में डॉक्टर विनय जायसवाल ने आँखों में पट्टी बांधकर डंडे से सटीक निशाना लगाते हुए मटकी को फोड़ दिया। मटकी फोड़ते ही उनके समर्थकों उत्साह के साथ जमकर तालियां बजाई। वहीं उनके समर्थकों ने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि हमारे विधायक का निशाना अचूक है विरोधी संभल कर रहें…