मोदी @20 में डॉ रमन सिंह ने गिनाया संकल्प से लेकर सिद्धि तक का सफर ….. मोदी की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे …. मंच से लिया कई बार ओपी चौधरी का नाम
रायगढ़। आज शहर में भाजपा नेताओं का जमावड़ा हुआ मौका था मोदी @20 पुस्तक पर सेमिनार हालांकि इस सम्मलेन में मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ रमन सिंह सहित ओपी चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान लेकिन आकर्षक के केंद्र बिंदु ओपी चौधरी और डॉ रमन सिंह रहे।
मोदी @ 20 पुस्तक को लेकर शहर के ऑडिटोरियम में आयोजित सेमिनार में बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। पूर्व कलेक्टर ने जहां एक तरफ प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया वहीं दूसरी ओर मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की। वहीं मंच से डॉ रमन सिंह ने भी नरवा घुरवा बाड़ी योजना का नाम लेते हुए भूपेश बघेल सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि उनकी जन घोषणा पत्र को हमारे भाजपा के कार्यकर्ता हाथों में लहराते हुए आम जनता के बीच जाएंगे और उखाड़ फेंकेंगे। डॉ सिंह ने बेरोजगारी भत्ते के वायदे को लेकर जमकर खिंचाई करते हुए कहा कि मोदी जी दूरदर्शी वाले नेता है जनधन खाते की पहले लोग मजाक उड़ाते आज हजारों करोड़ रु सीधे हितग्राहियों के खाते में बिना किसी भ्रष्टाचार के आ रही है।
मोदी के संकल्प और संकल्प से सिद्धी के मायने बताते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जो काम किये हैं वह कांग्रेस पार्टी में वह ताकत नही जो वो करती आज पूरी दुनिया मे मोदी की साख है और मोदी @ 20 किताब को पढ़ने कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए कहा कि इस पुस्तक को हर कार्यकर्ता को रखना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को मोदी की उपलब्धि के बारे में जानकारी हो सके।
मंच से डॉ रमन सिंह ने युवा भजयुमो नेता ऐश अग्रवाल को भी सम्मानित किया। मोदी @ 20 पुस्तक के लिए प्रश्नोत्तरी को लेकर ऐश अग्रवाल को सभी सवालों के सही जवाब देने पर मोदी ने भी तारीफ किया था। इसके अलावा मंच से और दूसरे कार्यकर्ताओ सहित डॉ भानु पटेल को वेक्सिनेशन के लिए, रविन्द्र कुमार जो विकलांग है और असिस्टेंट प्रोफेसर है उन्हें भी मंच से डॉ रमन सिंह के हाथों सम्मानित किया गया।