डांस के शौक ने मुझे फिल्मो में स्थापित ग्लैमरस अभिनेत्री बनाया ..शिखा, “मया होगे रे “में देंगी दिखाई, टीवी सीरियल्स की बेहतरीन नामचीन
रायपुर …आगामी माह २.सितम्बर को पी .व्ही .बी फिल्म प्रोडक्शन नितेश लहरी कार्यकारी निर्देशक में बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म “मया होगे रे “में प्रकाश अवस्थी भूपेश चौहान के साथ विशेष भूमिका में दिखाई देगी जिसमे हिंदी भोजपुरी टीवी सीरियल्स की बेहतरीन नामचीन ग्लैमरस नायिका शिखा चिदॉबरे से खाश मुलाकात में बातचीत के अंश … शिखा ने बताया की मुझे बचपन से ही मुझे डांस के शौक ने कला की ओर झुकाव से मैने भरतनाट्यम सीखा है डांस प्रतियोगिता और स्टेज परफॉमेंस से मेरी जर्नी स्टार्ट हुई, स्कूली लाइफ से मुझे छत्तीसगढ़ी एल्बम में काम करने का मौका मिला तभी से ही मेरी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की जर्नी स्टार्ट हुई। अबतक मैंने 200 से ज्यादा एल्बमों में काम किया कुछ ओड़िया एल्बम में भी काम किया है । मेरी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म थी “तोर आंचल के छैया तले” उसके बाद “कारी “फिल्म में अभिनय किया फिर मुझे “गजब दिन भइगे “ऑफर हुई और इस फिल्म को करने के बाद मै मुंबई चली गईं , वहा मैंने टीवी सीरियल्स किये जैसे “गपसप कॉफी शॉप”, साथ साथ बनाएंगे एक आशिया, महिमा शनि देव की, श्री आदी मानव , ये चंदा कानून है, अलादीन, मुआवजा, कोड रेड, सीआईडी, जय जय बजरंग बलि में मैंने अपनी अलग पहचान बनाई । मैंने दो हिंदी फ़िल्मों में भी अभिनय किया “फरार “ऑन द रन और सिकंदर। मैंने भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय यात्रा प्रारम्भ किया “भोजपुरी दरोगा” आवा ना ओढ़ा दी ओढनिया, ये राजा जी, छम छम बोले पायलिया, ज़रा देब दुनियां तोर प्यार में जो कांस फिल्म फेस्टिवल में सलेक्ट हुई!
छत्तीसगढ़ी में लगातार बहुत फिल्में मिलने लगी सबसे जयादा मैंने प्रकाश अवस्थी के साथ ६.फिल्मो में काम किया मैंने .फिल्म की “टूरा रिक्शावाला” टूरा अनाड़ी तभो खिलाड़ी, दू लफाडू मया -२ राजू दिलवाला ,लैला टिपटॉप छैला अंगूठा छाप में करन खान के साथ जोहार छत्तीसगढ़ में अपने अभिनय का जौहर दिखाया आगामी २.सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली फिल्म में विशेष भू मिका में “मया होगे रे “में दिखाई दूंगी शेखर चौहान की फिल्म में
आनेवाले समय में एक बंगाली फिल्म में भी मैंने एक गाने में गेस्ट अप्रियंसेस में दिखाई दूंगी ।