कोरिया जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था निदान जहां नशा मुक्ति के अभियान में लगी हुई है वहीं अब वह जिला चिकित्सालय में मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर 26 अगस्त से 30 अगस्त तक कैंप लगाकर मरीजों की मदद करने के साथ ही उनको हो रही असुविधा का जायजा ले रही है।
निदान टीम के मनोज गुप्ता, विपिन जायसवाल, सुनील शर्मा, प्रशांत सिंह , कमलेश गुप्ता, शेखर सिंह, पीयूष राजवाडे, सुरेन्द्र सिंह छोटू, आकर्षित मिश्रा, दिलीप गुप्ता, अंकित गुप्ता पिंकू राजवाड़े के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्यों ने भी जिला चिकित्सालय में अपना भरपूर समय दिया। इस दौरान निदान की टीम ने पाया कि पर्ची काउंटर मुख्य द्वार में है और ओपीडी, जांच या भर्ती के लिए पर्ची कटाते समय भारी भीड़ की वजह से मरीजों को लाने ले जाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है ,इसलिए पर्ची काउंटर अन्यत्र करने की व्यवस्था होनी चाहिए।
इसी प्रकार स्मार्ट कार्ड व आयुष्मान कार्ड का काउंटर मुख्य द्वार के सामने हैं और वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए रोजाना 200 से 300 लोग अस्पताल परिसर में आ रहे हैं। इस वजह से गंभीर अवस्था में एंबुलेंस में लाए गए मरीजों को अस्पताल तक लाने में काफी दिक्कत होती है, इस वजह से इस काउंटर का स्थान परिवर्तन सबसे जरूरी है। वहीं लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला अस्पताल को 150 बिस्तर से बढ़ाकर 300 तक के किए जाने की आवश्यकता है।
इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने या उनकी जांच के लिए व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता है। वहीं निदान की टीम ने बताया कि सोनोग्राफी करने के लिए भी अस्पताल में एक विशेषज्ञ की काफी आवश्यकता है ।