आरोप..पति ने अपनी पूर्व सांसद पत्नी को पीटा…जुर्म दर्ज…आरोपी पति फरार…
लोकसभा की पूर्व मनोनीत सांसद इंग्रिड मैक्लोड ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना का अपराध दर्ज कराया है।
तारबाहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर तारबाहर क्षेत्र में रहने वाली पूर्व मनोनीत लोकसभा सांसद इंग्रिड मैक्लोड ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति राडनी मैक्लोड छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। दो बच्चे होने के बाद भी उसे पति की प्रताड़ना मिलती रही।
इंग्रिड ने बताया कि अबतक वो लोकलाज और बदनामी की डर से वह चुपचाप प्रताड़ना सहती रही। पति के व्यवहार में सुधार नहीं आया और उसके साथ मारपीट करता रहा। पुलिस ने पूर्व सांसद की शिकायत पर उसके पति राडनी मैक्लोड के खिलाफ धारा 498 (ए) व 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी पति फरार बताया जा रहा है।