अनुशासित होकर चुनौतियों का सामना कर बड़े आगे -डॉ राकेश शर्मा.. न्यू लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में मनाया गया शिक्षक दिवस.. छात्र छात्राओं के साथ टीचर्स ने भी दी मनमोहक प्रस्तुतियां..

शिक्षक दिवस के अवसर पर न्यू लाइफ हेल्थ एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। इस दौरान न्यू लाइफ के छात्र- छात्राओ के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत, नाटक, वाद-विवाद, म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल की प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गीत भी आकर्षक ढंग से पेश किया गया इतना ही नहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टीचर्स ने भी पार्टिसिपेट कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
इस दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए संस्था के संचालक डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासित रहकर चुनौतियों का सामना कर सफलतापूर्वक आगे बढ़ा जा सकता है।इस दौरान डॉक्टर श्रीमती रजनी शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए ईमानदारी से अपना कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ. प्रिंस जायसवाल ने भी स्टूडेंट्स को अपने कैरियर के प्रति गंभीर रहने की बात कही।