♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बच्चों के भविष्य और देश केेे नवनिर्माण में शिक्षकों का योगदान महत्त्त्वपूर्ण-राज्य मंत्री कमरो… उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित… मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह संपन्न….

 


अनूप बड़ेरिया
 सरगुुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक  गुलाब कमरो के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित मानस भवन में दीप प्रज्जवलन कर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि  कमरो ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों मे शिक्षकों का विषेश महत्व होता है। शिक्षक ही बच्चों की रूचि को सही मायने में परख सकता है और उसी के अनुसार उनमें छिपी प्रतिभा को निखारकर उनका सर्वांगीण विकास करता है। उन्होंने षिक्षकों का सदैव सम्मान करते रहने की बात कही। बच्चों के भविष्य और देश के नव निर्माण में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कहा कि व्यक्ति षिक्षा के माध्यम से ही जीवन में आने वाली कठिनाईयों का बेहतर एवं धैयपूर्वक समाधान कर सकता है। लोगों को इस कार्य में दक्ष बनाने के लिए ही षिक्षक अपनी महत्पवपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। इसलिए षिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।
कलेक्टर  डोमन सिंह ने मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए षिक्षकों के जीवन एवं षिक्षा के महत्व पर प्रकाष डाला। उन्होंने षिक्षक को एक समाज सेवक के रूप में सेवा भाव से कार्य करते रहने की भी बात कही।
षिक्षकों के सम्मान के लिए आयोजित इस समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार हेतु विकासखंड बैकुण्ठपुर के षासकीय पूर्व माध्यमिक षाला जनकपुर भांडी के प्रधानपाठक श्री भोला राम साहू, विकासखंड सोनहत के षासकीय पूर्व माध्यमिक षाला दुधनिया के प्रधानपाठक श्री षेर मोहम्मद रोषन एवं विकासखंड खडगवां के षासकीय पूर्व माध्यमिक षाला दुबछोला के प्रधानपाठक श्रीमती रजनी सालोमन को 7-7 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

षिक्षा दूत पुरस्कार हेतु विकासखंड बैकुण्ठपुर के षासकीय प्राथमिक षाला पिपरा के प्रधानपाठक श्री राजलाल राजवाडे, षासकीय प्राथमिक षाला मानापारा के प्रधानपाठक श्री इन्द्रभान मिश्रा, षासकीय प्राथमिक षाला चरचा कालरी की प्रधानपाठक श्रीमती उशा राय, विकासखंड सोनहत के षासकीय प्राथमिक षाला बालक घुघरा के सहायक षिक्षक श्री रवि कुमार पाण्डेय, षासकीय प्राथमिक षाला बालक रजौली के प्रधानपाठक श्री राम कृपाल सिंह, षासकीय प्राथमिक षाला कुषहा के सहायक षिक्षक एलबी श्री रमेष कुमार गुप्ता, विकासखंड मनेन्द्रगढ के षासकीय प्राथमिक षाला कोथारी के सहायक षिक्षक एलबी श्री अष्वनी मलिक, षासकीय प्राथमिक षाला बिछली के सहायक षिक्षक एलबी श्री विनोद सोनी, षासकीय प्राथमिक षाला वार्ड नंबर 17 मनेन्द्रगढ के सहायक षिक्षक एलबी श्री धर्मेन्द्र सिंह, विकासखंड भरतपुर के षासकीय प्राथमिक षाला तोजा के प्रधानपाठक श्री रेषम लाल गंेदले, षासकीय प्राथमिक षाला केसौडा के सहायक षिक्षक श्रीमती मगदलेना केरकेट्टा, षासकीय प्राथमिक षाला मट्टा के सहायक षिक्षक श्री सुषील कुमार पटेल तथा विकासखंड खडगवां के षासकीय प्राथमिक षाला मौहारीपारा के सहायक षिक्षक एलबी श्री प्रकाष बडा, षासकीय प्राथमिक षाला सकडा के सहायक षिक्षक एलबी श्री रूद्र प्रताप सिंह राणा एवं षासकीय प्राथमिक षाला बरमपुर की सहायक षिक्षक एलबी श्रीमती मालती सिंह को 5-5 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में विकासखंड बैकुण्ठपुर के षासकीय प्राथमिक षाला जनकपुर टी की प्रधानपाठक श्रीमती सुचिता तिग्गा एवं माध्यमिक षाला बिषुनपुर की प्रधानपाठक श्रीमती नीलम सिंह, विकासखंड मनेन्द्रगढ के षासकीय प्राथमिक षाला आमाखेरवा के प्रधानपाठक श्री मो.नसीम खान एवं माध्यमिक षाला पुरानी बस्ती के प्रधानपाठक डा. सपन सिन्हा, विकासखंड सोनहत के षासकीय प्राथमिक षाला कचोहर के सहायक षिक्षक एलबी श्री प्रयाग सिंह एवं माध्यमिक षाला रामगढ के षिक्षक एलबी श्री उदय लकडा, विकासखंड खडगवां के षासकीय प्राथमिक षाला खुटरापारा के प्रधानपाठक श्री रामनाथ सिंह एवं माध्यमिक षाला गणेषपुर के प्रधानपाठक श्री सत्यवीर षर्मा तथा विकासखंड भरतपुर के षासकीय प्राथमिक षाला हथवारी के सहायक षिक्षक एलबी श्री राकेष त्रिपाठी एवं माध्यमिक षाला माडीसरई के प्रधानपाठक श्री राकेष कुमार मिश्रा को 1-1 हजार रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह कोरिया सुराजी षिक्षा केंद्रों में संलग्न सर्वश्री विरेन्द्र जायसवाल, धर्मेन्द्र सिंह, अख्तर मंसूरी, हरिकांत अग्निहोत्री, रामचरण भोर्तिया, ब्रम्हदेव षुक्ला, गौरव तिवारी, नरेन्द्र दुबे एवं श्रीमती रविन्दर कौर को भी प्रतिव्यक्ति 2 हजार 500 रूपये नगद, श्रीफल एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कमरो, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्री अनिल जायसवाल, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, श्री नजीर अजहर, श्री योगेष षुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक षुक्ला, अजय सिंह, प्रवीर भट्टाचार्य, मनोज दुबे सहित जनप्रतिनिधिगण, षिक्षकगण, आम नागरिकगण, जिला-पुलिस प्रषासन के संबंधित अधिकारीगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close