गजब के सरपंच-सचिव…4 साल से काम पड़ा अधूरा…लाखो हजम…अब SDO ने दिया नोटिस..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरदिया के सरपंच और सचिव का नया कारनामा सामने आ रहा है। दोनों ने मिलकर बिना काम किए ही लाखो रुपए आहरण कर लिए है। काम 4 साल से अधूरा पड़ा है। जिसमे DMF मद से सीसी सड़क हरिजन पारा पिपरडांड से बरदिया पहुंच मार्ग, जिला पंचायत विकास निधि से घाट निर्माण कार्य छुहिया तालाब, सजप्राविधि मद से सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भवन पटेल पारा बिजेंद्र घर तक का कार्य अधूरा पड़ा है।
इसके लिए RES विभाग के SDO ने सरपंच-सचिव को नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि बरदिया ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनान्तर्गत संचालित निर्माण कार्य आज दिनांक तक आपके द्वारा प्रारंभ नहीं कराया गया है एवं उपअभियंता के द्वारा दिये गये निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आपके द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है।
अतः पत्र संलग्न कर आपके निर्देशित किया जाता है कि संलग्न सूची के अनुसार अप्रारंभ निर्माण कार्यो को तत्काल प्रारंभ कराकर एक माह के भीतर पूर्ण कराकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र सहित इस कार्यालय में प्रस्तुत करना सूनिश्चित करें, यदि एक माह के भीतर उक्त निर्माण कार्य आपके द्वारा पूर्ण नहीं कराया जाता है तो निर्माण एजेंसी को प्रदाय की गई अग्रिम राशि वसूली हेतु आपके विरूद्ध कार्यवाही हेतु उच्च कार्यालय की ओर पत्र प्रस्तुत की जायेगी।