विधायक अम्बिका की पहल पर मिलेगा नया स्टेडियम… महंत दम्पति सहित प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे भूमि पूजन में…
अनूप बड़ेरिया
शहर के युवाओं की स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए शहर विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव की पहल पर अब खिलाड़ियों को अतिशीघ्र नया सुसज्जित स्टेडियम मिलेगा।
इसी के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं नगरीय प्रशासन, विकास, श्रम एवं प्रभारी मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया और कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 7 सितंबर को कोरिया जिले के प्रवास पर रहेंगे।
इस दौरान वे विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलबा के अमीरबाग में स्टेडियम निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे से शामिल होंगे। तत्पष्चात जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह के लिए रवाना होंगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत और सांसद श्रीमती महंत स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 4 बजे सडक मार्ग द्वारा कोरबा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रभारी मंत्री डाॅ. डहरिया दोपहर 12.45 बजे जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह से जिला कार्यालय के लिए रवाना होकर दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक लेंगे। अपरान्ह 3.15 बजे से 4.15 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। प्रभारी मंत्री डाॅ. डहरिया शाम 5 बजे से 6 बजे तक चिरमिरी में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। प्रभारी मंत्री डाॅ. डहरिया रात्रि 10.45 बजे रेलमार्ग द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।