24 घण्टे भी धर दबोचे गए 15 लाख की चोरी के आरोपी… थाना प्रभारी कपिलदेव की टीम का कमाल..
6 September 2019

अनूप बड़ेरिया
गौठान से चोरी गई सोलर प्लेट की रिपोर्ट दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर ही विश्रामपुर पुलिस ने आरोपियों को 15 लाख रुपए के माल समेत पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
इस पूरे मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विजय कुमार पिता पूरन राम उम्र 48 वर्ष पंचायत सचिव ग्राम केशवनगर ने 5 सितम्बर की सुबह को एक लिखित आवेदन विश्रामपुर थाने मे पेश किया कि आदर्श गौठान केशवनगर में लगे शासकीय 16 सीटों में से 2 सीटों में कुल 8 सोलर प्लेट लगी हुई थी। जिसकी कीमत छ: लाख रुपए थी उसे 04 सितम्बर के दरमियान रात को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।

विवेचना के पुलिस को दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम रामनगर मेन रोड में तीन युवक संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं जो आस-पास रामनगर गांव के नहीं हैं । पूछताछ के बाद तीनों को थाना लाया गया तथा घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। आरोपी रवि रजक पिता रूपराम उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम धौलपुर ग्रांड पारा थाना धौलपुर जिला सरगुजा, धर्मेंद्र शर्मा पिता राजेश शर्मा जाति बढ़ाई उम्र 21 वर्ष निवासी बलरामपुर थाना बलरामपुर जिला बलरामपुर तथा विनय कुमार कुजूर पिता बाबूलाल कुजूर उम्र 21 वर्ष निवासी सराय थाना धौलपुर जिला सरगुजा का होना बताया। आरोपियों ने स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 डीई 1857 से ग्राम केशवनगर रामपुर आना पाना पेचकस की मदद से सोलर प्लेट चोरी कर स्कार्पियो वाहन में छह नग सोलर प्लेट लोड कर रामनगर के रास्ते ले जाना व पुलिस पार्टी को देखकर स्कार्पियो वाहन नर्सरी में छुपा देना बताया । सभी के प्रथक प्रथक मेमोरेंडम कथन लेकर उनके निशानदेही पर ग्राम रामनगर नर्सरी से एक स्कार्पियो वाहन कीमत करीब ₹ 8 लाख, सोलर प्लेट कीमत ₹4.5 लाख सहित कुल लगभग 14:30 लाख रुपए का सामान जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा सीएसपी के मार्गदर्शन में विवेचना टीम तैयार की गई । पूरे मामले में थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय, उपनिरीक्षक विमलेश सिंह, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत, वरुण तिवारी, अखिलेश पांडेय, राजीव तिवारी, रविशंकर पांडेय, सतीश उपाध्याय, कुंदन सिंह व भोला राजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।