कोरिया जिला खेल एवं पर्यटन के मामले में है संपन्न – विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत… 5.06 करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले स्टेडियम का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न…
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज यहां जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम सलबा के अमीरबाग में 5 करोड़ 6 लाख 90 हजार रूपये की राषि के स्टेडियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
मुख्य अतिथित डाॅ. महंत ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवन में खेल के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई है। इससे जिले में खेल को बढावा मिलेगा। उन्होंने कोरिया जिले को खेल एवं पर्यटन के मामले में संपन्न बताया।
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला व वेदांती तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, एआईसीसी सदस्य श्रीमती प्रभा पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल,श्रीमती बबिता सिंह, कृष्ण मुरारी तिवारी, शिवपुर -चरचा नपा अध्यक्ष अजीत लकड़ा, सुरेन्द्र तिवारी, आशीष डबरे, हारून मेमन, मनेन्द्रगढ़ नपा अध्यक्ष राजू केशरवानी, मुख्तार अहमद, प्रवीर भट्टाचार्य, ब्रजवासी तिवारी, श्रीमती तारा पांडेय, श्रीमती संगीता राजवाड़े, श्रीमती मनजिंदर कौर, रकीबा, असगरी, कुलविंदर कौर, राकेश जायसवाल, मनोज दुबे, आशीष यादव, यूसुफ इराकी, दीपक गुप्ता, रियाजुद्दीन, सौरभ गुप्ता, राजीव गुप्ता, अर्पित गुप्ता, वैभव सिंह, लालदास महन्त, आयुष पांडेय, मनीष बजाज सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।