जीवितेश,तनु,आदित्य,हिरल बने बैडमिंटन चैंपियन… खिलाड़ी अपने आप पर पूर्ण भरोसा कर खेलें सफलता अवश्य मिलेगी-कलेक्टर दीपक सोनी.. 19 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न…
सुनील अग्रवाल
19 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता फाईनल मुकाबले के साथ सूरजपुर संपन्न हो गयी। समापन अवसर पर अतिथि के तौर पर उपस्थित कलेक्टर दीपक सोनी ने खिलाड़ियों से कहा कि आप अपने पर पूर्ण भरोसा रखकर खेलें सफलता अवश्य मिलेगी, मानसिक रूप से भी हर खिलाड़ी को मजबूत होना चाहिए। क्रिकेट की तरह ही देश में अब बैडमिंटन भी लोगों का पसंदीदा खेल बना हुआ है।उन्होंने कहा कि बैडमिंटन का उदय भारत में हुआ है इसलिए इस खेल में यहां के खिलाड़ी आगे रहे।जिले से भी इस खेल में अधिक से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व हो। जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगा है।प्रतियोगिता में अंडर 15- बालक सिंगल में जीवितेश सरकार बालिका में तनु चंद्रा,अंडर-17 बालक में आदित्य दास बालिका में हिरल चौहान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है।
इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव व इंडिया के जूनियर नेशनल कोच संजय मिश्रा ने किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्पोर्ट कांपलेक्स में आयोजित पांच दिवसीय प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मैच गुरुवार को खेला गया।प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के सिंगल मुकाबले के साथ-साथ डबल व मिक्स मैच भी खेले गए जिसमें अंडर 15-बालक के जीवितेश सरकार व एम.बी.अभिषेक,बालिका में तनु चंद्रा व वंशिका श्रीवास्तव अंडर 17 बालक आदित्य दास व अंशुमन शुक्ला,बालिका में शिवानी पिल्लई व तनुश्री सरकार,मिक्स डबल में परभजीत सिंह व तनुश्री की जोड़ी विजेता रही। विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर दीपक सोनी व नेशनल जूनियर कोच संजय मिश्रा के हाथों नगद राशि, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री सोनी ने कहा कि जिले का सौभाग्य है कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता यहां आयोजित की गई ऐसे आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के भी बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए,जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए लोगों से अधिक से अधिक प्लान करने की अपील की और सुझाव मांगे,ताकि सभी के सुझाव से जिले में खेलों के बेहतर आयोजन हो सके।कलेक्टर श्री सोनी कहा कि जिले में अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित हो इसके लिए जिला प्रशासन भरपूर सहयोग देगा और बेहतर आयोजन को लेकर उन्होंने जिला बैडमिंटन संघ की भी सराहना की।
इस मौके पर नेशनल जूनियर कोच संजय मिश्रा ने विजेता विजेता टीम सहित प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए बधाई दी और कहा कि हार से किसी भी खिलाड़ी को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमजोरियों को सुधार कर आगे और मेहनत करें जिससे निश्चित ही सफलता मिलेगी। इससे पूर्व बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अनिल गोयल ने स्वागत उद्बबोधन में कहा कि प्रतियोगिता को लेकर संघ के सभी उत्साहित सदस्यों ने बेहतर आयोजन का प्रयास किया है,संघ ऐसे आयोजन के लिए आगे भी तत्पर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने आयोजन को लेकर तैयारियों व व्यवस्थाओं पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डिप्टी कलेक्टर बजरंग सिंह वर्मा,संघ के सचिव संदीप अग्रवाल,आयोजन समिति के अध्यक्ष बांके बिहारी अग्रवाल मंचासीन रहे। प्रतियोगिता में सभी सहयोगियों व समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त बैडमिंटन संघ के सचिव संदीप अग्रवाल ने किया।प्रतियोगिता को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में जिला प्रशासन सहित आईडीबीआई बैंक,स्टेट बैंक,मद्रास कॉफी हाउस का सहयोग सराहनीय रहा। अतिथियों को जिला बैडमिंटन संघ ने स्मृति चिन्ह भेंट की।इस अवसर पर अधिवक्ता विजय शंकर मिश्रा,विवेक कोनेर,प्रमोद सिंह,रामअवतार अग्रवाल,मुकेश गर्ग,श्रवण जैन,के एन राजेंद्रन,नपासीएमओ घनश्याम शर्मा,महावीरअग्रवाल,अखिलेश सिंह,शबाब हुसैन,के पी राठौर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
सुविधाओं की कमी के बावजूद नेशनल स्तर पर कई बच्चों ने प्रदेश का मान बढ़ाया -संजय मिश्रा
प्रतियोगिता में भारत के जूनियर नेशनल कोच संजय मिश्रा स्वयं मैचों के दौरान उपस्थित रहे और प्रदेश के होनहार बैडमिंटन खिलाड़ियों के ग्राउंड प्रदर्शन पर अपनी पैनी निगाहें रखे रहे इससे खिलाड़ियों की कमजोरियों को दूर कराकर उन्हें और मजबूत बनाने में सफलता मिलेगी जो खिलाड़ियों के लिए भी सौभाग्य की बात है।समापन के मौके पर श्री मिश्रा ने बैडमिंटन को लेकर देश में प्रदेश की स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से इस खेल के प्रति लोगों का रुचि बढ़ा है हालांकि प्रदेश में सुविधाओं का काफी अभाव है बावजूद कई होनहार बच्चों ने नेशनल स्तर पर प्रदेश का मान बढ़ाया है और अब यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेकर आगे बढ़ रहे हैं।उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों में भी जोश भरा और विजेता उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारे हुए खिलाड़ी अपनी कमजोरियों को दूर कर बेहतर करने की कोशिश करें,सफलता उनके कदम चूमेगी। उन्होंने चीफ़ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य का मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बैडमिंटन में उनका सराहनीय योगदान मिल रहा है।प्रदेश में कहीं भी प्रतियोगिताओं का आयोजन हो वह सहर्ष तैयार होकर पूरी ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देते हैं। संजय मिश्रा ने सफल आयोजन व व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला बैडमिंटन संघ को बधाई दिया है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए ये हुए सम्मानित
प्रतियोगिता को सफलता के मुकाम तक पहुंचाने में चीफ रेफरी प्रताप भट्टाचार्य, डिप्टी रेफरी गुरदीप सिंह,अंपायर हेम पांडे, रोहित दिवाकर, मुमताजुद्दीन, दिव्यानी सिया, एस आर दास, प्रिंस कुमार सिंह सहित आयोजन समिति के अध्यक्ष बांके बिहारी अग्रवाल,राम श्रृंगार यादव,हरेंद्र सिंह,अजय गुप्ता,सनी अग्रवाल,रॉकी लांबा,अजय सोनी,प्रमोद तायल,रितेश अग्रवाल,अनुराग सिंह बघेल,शंकर कुमार शर्मा,नीलकण राजवाड़े,राकेश अग्रवाल,संजीत उमेश गुप्ता,प्रसून गोयल,विक्की अग्रवाल,शंकर शर्मा,श्री मुखर्जी हिमांशु तायल,आशीष जिंदिया,रवि अग्रवाल,मुदित जैन को उत्कृष्ट कार्य के लिए अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वही PRA ग्रुप के राहुल अग्रवाल को विशेष सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित कर प्रतीक चिन्ह दिया गया।
नेशनल टीम के लिए खिलाड़ी हुए चयनित
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव संजय मिश्रा ने अंडर 15 -17 के नेशनल टीम की घोषणा की जिसमें अंडर 15 बालिका डबल तनु चंद्रा व वंशिका श्रीवास्तव,सिंगल में तनु चंद्रा, माही सेन बालक डबल में एमबी अभिषेक व जीवितेश सरकार,सिंगल में जीवितेश सरकार, अश्मित श्रीवास्तव,अंडर-17 बालिका डबल में शिवानी पिल्लई व तनुश्री सरकार,सिंगल में हीरल चौहान,हर्षिता अग्रवाल,बालक डबल में अंशुमन शुक्ला व आदित्य दास,सिंगल में आदित्य दास, अश्मित श्रीवास्तव,मिक्स में परमजीत सिंह व तनु सरकार शामिल हैं,जो उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में 17 से 22 दिसंबर के मध्य होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होंगे।