इस शातिर ठग ने अपने चाचा व नाना के साथ कर दिया ऐसा कारनामा…कि अब दोनो हो रहे…आप जानकर रह जाएंगे भौचक्के…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के पटना थाना अंतर्गत एक शातिर ठग ने अपने ही नाना व चाचा को हजारों रुपए का चूना लगा दिया। अब दोनों पीड़ित थाने के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार छिंदिया निवासी आलम शाह पिता बाबूलाल उम्र 70 वर्ष के सहकारी बैंक के खाते में फसल बीमा की राशि 23,439 रुपए जमा हुई। इसकी जानकारी उसके नाती अरूण सिंह पिता धर्मपाल को हुई तो उसने आलम शाह को कहा कि मेरा फसल बीमा का पैसा आपके खाता में आ गया। यह कह कर अरुण ने बहला फुसलाकर अपने नाना के खाते से 20 हजार रुपए निकलवा लिए। चूंकि अरूण उसका नाती लगता था तो आलम शाह ने उस पर भरोसा कर लिया।
इसी प्रकार अरुण ने अपने चाचा केदारनाथ पिता सोमार साय निवासी छिंदिया को भी गुमराह कर उसके खाते से 35 हजार रुपए निकलवा लिए।
जब अन्य किसानों के खाते में फसल बीमा का पैसा आया तब दोनो पीड़ितों को इसकी जानकारी हुई। अरुण से पैसे मांगने पर उसने पटना समिति के कम्प्यूटर ऑपरेटर राजेश साहू को आधा पैसा देना बताया। जब दोनों पीड़ितों को रकम वापस नही मिली तब थक हार कर दोनो ने पटना पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।