जस्ट अभी… कोरिया में चरचा में दो दर्जन युवाओं ने सुभाष नगर के लड़कों पर तलवार, रॉड से किया हमला… 5 गम्भीर… एक अपोलो बिलासपुर रेफर…पुलिस पहुंचीं मौके पर..बलवा जैसे हालात…

अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के शिवपुर चर्चा नगरपालिका क्षेत्र में शनिवार की देर रात्रि उस समय बलवा जैसे हालात पैदा हो गए जब चरचा के ही घुटरीपारा निवासी 20-25 लड़कों ने एक साथ- एक राय होकर तलवार,रॉड व लोहे के पाइप से सुभाष नगर के लड़कों पर हमला बोल दिया। इस हमले में सुभाष नगर के 5 युवक घायल हो गए। जिसमे एक को अपोलो बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, वहीं बाकी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश को लेकर घुटरीपारा बादल पिता आँचल, सावन पिता आँचल व जतन पिता चांदो मिस्त्री ने अपने लगभग 20 साथियों के साथ शनिवार की रात लगभग 9 बजे आकृति मंदिर में सुभाष नगर के अनुपम पिता मिथलेश 20 वर्ष, मनीष पिता मिथलेश 19 वर्ष, अजय कुमार सोनवानी 25, सचिन कुमार पिता राजहंस 20 व समीर मोहम्मद पिता रियाजुद्दीन 21 वर्ष पर तलवार, रॉड व लोहे के पाईप से एक साथ हमला कर दिया। बताया जाता है पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चरचा पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई। थाने में लोगो की भारी भीड़ जमा ही गयी। पुलिस बाकी आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है। वही बाकी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।