कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन…ट्रेनों को रद्द करने..लेट-लतीफी.. निजीकरण का विरोध…
13 September 2023
अनूप बड़ेरिया
जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया द्वारा जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में यात्री ट्रेनों की लेट लतीफ, ट्रेनों को रद किये जाने रेल्वे के निजीकरण के विरोध तथा यात्री ट्रेनों सुविधाओं को बहाल करने के लिए आज बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया गया। इसी एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ में रेल रोको आंदोलन जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया। लेकिन कोरिया और एमसीबी दोनों जगह ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रेल नहीं रोकी गई।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताए रद कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेको बार महीनो तक के लिए रद किया गया है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान होते हैं। त्योहारो छुट्टियों शादी व्याह के सीजनो में रेल्वे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद कर देती है। रेल्वे द्वारा ट्रेनों को रद किये जाने के कारण मेंटेनेन्स बताया जाता है। जबकी उन्ही ट्रेको पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया। रेल्वे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन में लगातार कोताही बरती जा रही उसमें स्पष्ट हो रहा की रेल्वे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा यह जानबूझ कर किया जाने वाला षडयंत्र है। ताकि जनमानस में रेल्वे अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी होथो विशेषकर अडानी समूह को सौप सके।
पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने कहा रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है आजादी के पहले और बाद में भी सभी सरकारो ने घाटा उठा कर भी जनहित में रेल्वे का संचालन अनवसर जारी रखा।
कांग्रेस नेता मुख्तार अहमद ने कहा रेल्वे को बचाने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लालमुनि यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करे साथ ही यात्री सुविधाओं विकलांग बुजुर्ग रिटायर्ड सैनिको छात्रों, बच्चो का पूर्व में मिलने वाली रियायतो बहाल की जाय तथा रेल्वे के निजीकरण के षडयंत्र पर तत्काल विराम लगे।
रेल रुको आंदोलन के दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अजीत लकड़ा, गणेश राजवाड़े, विकास श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, श्रीमती संगीता राजवाड़े, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, रियाजुद्दीन, साहब सिंह, राकेश जायसवाल, विजय चक्रधारी, शब्बीर, वाहिद खान, आशीष गुप्ता, ईश्वर सिंह, अरशद सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।