मनेंद्रगढ़ में अग्रसेन जयंती में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान… विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन… बच्चों ने भी दिखाई अपनी प्रतिभा…
ध्रुव द्विवेदी मनेन्द्रगढ़
मनेन्द्रगढ़ में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन राजस्थान भवन में किया गया। इस अवसर पर
आयोजक अग्रवाल सभा मनेन्द्रगढ़, मारवाड़ी युवा मंच, तेजस्वनी शाखा मनेन्द्रगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी काफी संख्या में मौजूद रहे।
महाराज अग्रसेन जी की जयंती के शुभारंभ अग्रवंश संस्थापक महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में समाज के प्रतिभाशाली जनों ने महाराजा अग्रसेन पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। वहीं समाज के बाल कलाकारों ने पुलवामा हमले में अमर शहीदों को नृत्य नाटिका के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, गोबर्धन अग्रवाल, कमल केजरीवाल, रतन कुमार अग्रवाल, अशोक बोन्दिया, दींन दयाल पंसारी, निरंजन मित्तल, किशोर अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, संजय पोद्दार, राजेश गोयल, राजेश अग्रवाल सी ए, नरोत्तम शर्मा, प्रीति पोद्दार, अनीता फरमानिया, विवेक अग्रवाल, रामरती देवी बंसल समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।