नारी सम्मान का संस्कार देने के लिए होता है कन्या पूजन…नवरात्र में कन्या भोज व दशहरा की शोभायात्रा का होगा स्वागत… एबीव्हीपी की बैठक सम्पन्न…
अनूप बड़ेरिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बैकुंठपुर नगर इकाई की बैठक आगामी कार्ययोजना को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर कचहरीपारा मे सम्पन्न हुई। जिसमें शक्ति साधना, उपासना का पर्व नवरात्र में कन्या भोज व दशहरा में भव्य शोभायात्रा का स्वागत समारोह तय किया गया है।
वहीं बैठक मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिन्कू राजवाड़े द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी परिषद् द्वारा हर वर्ष विद्यार्थी जीवन से ही नारी सम्मान का संस्कार देने के लिए कन्या पूजन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी कन्या पूजन का कार्यक्रम प्रेमाबाग शिवमंदिर प्रांगण मे नवरात्र के सप्तमी के दिन रखा गया है।
बैठक मे कोरिया विभाग के विभाग छात्रा प्रमुख अंजली दुबे, नगर छात्रा प्रमुख आरती साहू, कंचन पटेल, प्रज्ञा शिवहरे, काजल गुप्ता, महाविद्यालय अध्यक्ष शिवम राजवाड़े, जिला एसएफडी प्रमुख दीपक साहू, महेन्द्र प्रताप सिंह, तेज यादव, नरेश, प्रियांशु, आकाश सिंह, रजनीश, अभय यादव, दिनेश मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, विद्याकांत सिंह सहित अभाविप के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।