
कर्मचारी संघ की जिला स्तरीय बैठक संपन्न लिया गया निर्णय 18 मार्च को रायपुर करेंगे कुच …..वर्तमान परिस्थिति और कर्मचारी मांगो के संबंध में व्यापक चर्चा …
रायगढ़।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा रायगढ़ की आवश्यक बैठक जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में प्रांतीय मुख्य संरक्षक पीआर यादव प्रांत अध्यक्ष जी आर चंद्रा, कोषाध्यक्ष आलोक जाधव प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव जेम्स वर्गिस की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, विकासखंड एवं तहसील शाखा के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष ने वर्तमान परिस्थिति और कर्मचारी मांगो के संबंध में व्यापक चर्चा किया और संगठन मैं अधिक से अधिक कर्मचारियों को जोड़कर संगठन को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
बैठक को संघ के प्रांतीय मुख्य संरक्षक एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सलाहकार साथी पीआर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी हितों की अनदेखी कर रही है इसलिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 4 सूत्री मांगों को लेकर “आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन ” का शंखनाद किया है आपने प्रथम चरण को सफल बनाया है दूसरा चरण 18 मार्च को राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन है।
इसे आप लोगों को सफल बनाना है आप सब इसका व्यापक प्रचार प्रसार करें और ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी अपने हक की लड़ाई के लिए रायपुर पहुंचे यह सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय बैठक में जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष मान साय यादव बजरंग नायक सचिव संजीव सेठी महासचिव एलबीएस जाटवर असलम खान कार्यालय सचिव सुखदेव सिदार सह सचिव सर्वेश मरावी ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष आईसी मालाकार ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक संघ के अध्यक्ष रोहित कुमार डनसेना पूर्व जिला शाखा अध्यक्ष गोपाल नायक रायगढ़ तहसील शाखा से विनय मोहन ठेठवार सुश्री शीला टांडी तहसील शाखा खरसिया अध्यक्ष नवीन कुमार विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब कुमार कवर, पूर्व तहसील शाखा अध्यक्ष रमन यादव, तमनार शाखा अध्यक्ष रामपाल राठिया हितेश देवांगन जीतेश्वर प्रधान सुशील पटेल विकासखंड घरघोड़ा अध्यक्ष अश्वनी दर्शन तहसील शाखा लैलूंगा पीआर भारद्वाज तहसील शाखा पुसौर टी डी भारद्वाज, श्रीमती सिलवंती टोप्पो, एस एल धान, केरकेट्टा जी, धर्मजयगढ़ अनिल गभैल अजीत नायक सर्वेश मरावी विनोद मेहर ऋषि केश साहू सुरेंद भाटिया पम्मी सिदार खेम सागर तिल सागर साव श्रीमती फुलवेरथा टिरकी श्रीमती अल्मा रेणुका तिग्गा आदि उपस्थित थे । जिला स्तरीय बैठक पदाधिकारियों द्वारा आगामी 18 तारीख को आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन को सफल बनाने के लिए राजधानी कुच करने का संकल्प लिया गया। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को एवं अतिथियों का जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।