♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शास. केएमटी गर्ल्स कॉलेज परिसर में डेंगू बीमारी रोकथाम के लिए श्रीथियॉन दवा का छिड़काव …छात्र नेता गौरव साव ने कहा …

 

रायगढ़।
एनएसयूआई जिला सचिव छात्र नेता गौरव साव का कहना है की विगत कुछ दिन पूर्व में लगातार भारी बारिश के कारण शासकीय केएमटी गर्ल्स कॉलेज में बारिश का पानी भारी मात्रा में पूरे कॉलेज परिसर में भर चुका था। जिसके कारण डेंगू नामक बीमारी बढ़ने का भी खतरा था जिसको देखते हुए छात्र नेता गौरव साव द्वारा तत्काल श्रीथियॉन दवा को पूरे कॉलेज परिसर पर छिड़काव का कार्य किया गया।

छात्र नेता गौरव साव ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि डेंगू के जमे हुए साफ पानी में पनपता है इसलिए घर और घर के आसपास जैसे सड़कों के गड्ढों, घर के आंगन या पीछे के साइड के गड्ढों, कूलर, फ्रिज के ट्रे, कबाड़ी सामानों, फूलदान, पुराने टायर नारियल की कोटली, गमले आदि में भी पानी जमा है तो इससे डेंगू मच्छर पनप सकते हैं। अपने आसपास के ऐसे साफ पानी जमा होने के स्थान को साफ एवं खाली करना है और धूप पर सूखना है। जब डेंगू के मच्छर पनपेंगे ही नहीं, तो डेंगू बीमारी होगा भी नहीं, इसलिए अपने घर या आसपास जहां पर भी साफ पानी का जमाव हो वहां या तो एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करें या फिर उसे सुखाकर खाली कर दें।

छात्र नेता गौरव साव ने सभी छात्राओं से अपील किया की अपने परिवार के सदस्यों को जानकारी देने और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी डेंगू के फैलने और उसके बचाव के उपाय को बताने की अपील किया। कॉलेजों के छात्राओं से कहा की डेंगू से बचाव के उपाय एवं लक्षण की जानकारी दी। उन्होंने तेज बुखार, सिर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, हाथ पैर में जकड़न, शरीर की त्वचा में लाल चलते बनना आदि के लक्षण हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से संपर्क कर डेंगू जांच कराने की बात कही।

शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से बचने जनजागरूकता, सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वी साइट दवा का छिड़काव, फागिंग, जले हुए मोबिल का छिड़काव संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कॉलेजों विद्यार्थियों को भी डेंगू से बचने के उपायों की जानकारी दिया।
स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता से छात्राओं का प्रयास हो तो निश्चित ही स्वस्थ जीवन की कल्पना होगी। इसमें रायगढ़ शहर के पिछले वर्षों के आंकड़े को देखा तो डेंगू नामक बीमारी ने मकड़जाल सा बना लिया है पर सजगता से नागरिकों ने इसे दूर करने का प्रयास किया है। यदि जिला प्रशासन महत्वपूर्ण योजनाओं में इस घातक बीमारी के निवारण को शासकीय योजना में शामिल कर ले तो निश्चित ही आगामी दिनों में रायगढ़ डेंगू मुक्त होने का प्रयास होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close