अग्रवाल सेवा समिति माता के दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को पिला रही चाय-बिस्किट… पिछले 10 वर्षों से जारी है अनवरत सेवा…
ध्रुव द्विवेदी
अग्रवाल सेवा समिति मनेन्द्रगढ़ द्वारा नवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन श्री राम मंदिर के सामने दूरस्थ अंचलों से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए चाय वितरण की व्यवस्था की गई। हजारों की संख्या में लोगों ने समिति द्वारा लगाए गए स्टाल में चाय और बिस्किट ग्रहण किया।
आयोजन को सफल बनाने में सूरज अग्रवाल , कमलेश अग्रवाल, विमलेश अग्रवाल ,संतोष अग्रवाल, पवन अग्रवाल, लकी अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, चंद्र भूषण अग्रवाल छोटु मामा,राकेश अग्रवाल, पारुल, ममता, प्रीति ,सीमा , माया , दिप्रा ,बबीता, मालती, रागिनी मीनू, अरुणा, अमिता, प्रतिका समेत अग्रवाल सेवा समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।आपको बतादे कि अग्रवाल सेवा समिति द्वारा लगातार दसवें वर्ष इस तरह की सेवा की जा रही है।