शास.रविशंकर, माध्य एवं हाईस्कूल चांदमारी में शाला विकास समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न ……सर्व सम्मति से रखे गए एजेंडा पर हुई चर्चा …. फिर अंत में ये काम किया गया
रायगढ़ -शासकीय हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ में शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ की शाला विकास समिति व शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की संयुक्त रूप से द्वितीय त्रैमासिक बैठक शाला विकास एवं प्रबंधन समिति हाईस्कूल चांदमारी की अध्यक्षा श्रीमती शोभा शर्मा, शाला विकास समिति माध्यमिक शाला चांदमारी अध्यक्ष श्रवण सिदार, शाला विकास समिति अध्यक्ष रविशंकर प्राथमिक शाला महेन्द्र यादव अधिवक्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से परिसर में उपस्थित तीनों शालाओं के संस्था प्रमुख क्रमशः श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, डॉ.मनीषा त्रिपाठी सर्व पालक सदस्य श्याम लाल सारथी, इतवार सिंह, पूर्णानंद शर्मा, शंभू कसेरा, अरूण तिवारी, शौकीलाल यादव, श्रीमती राजकुमारी नाग,सलमा बेगम,शेख शहजादा, दिलीप कसेरा, रुबीना खान आदि उपस्थित रहे ।
सर्व अध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर आज के बैठक का आगाज डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक द्वारा एजेंडा बिंदु प्रस्तावित कर किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 24) को गरिमामय ढंग से हर्षोल्लास पूर्वक मनाने हेतु सार्थक चर्चा हुई व कार्य विभाजन किया गया। आगंतुकों ने अपनी सहमति जताकर सर्व सम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
*निकाली गई तिरंगा यात्रा*
आगंतुकों की उपस्थिति में तिरंगा यात्रा “हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा”, भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई।
*दिया गया छात्राओं को साइकिल*
छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत सायकिल प्रदान की गई।
*विजय लक्ष्मी कल्याण समिति द्वारा बच्चों को दिए गए जूते -मोजे*
इस अवसर पर शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में चिह्नांकित 30 बच्चों को जूते -मोजे विजय लक्ष्मी कल्याण समिति के उपस्थित कार्यकर्ताओं बलवीर शर्मा, श्रीमती माया दत्ता, राजेश पटेल, दीपेश साहू आदि द्वारा प्रदाय किया गया, जूते -मोजे पाकर बच्चे अत्यंत हर्षित हुए ।माया दत्ता मेम द्वारा अपने संबोधन में डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक को ओजस्वी वक्ता बताते हुए शाला के विद्यार्थियों की प्रशंसा की और स्किल डेवलपमेंट पर अपने विचार अभिव्यक्त किए।
उपस्थित आगंतुकों ने संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की। शालेय परिवार द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक ने अपने चिर-परिचित अंदाज में किया एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल ने किया।