सीमा अग्रवाल और सविता बनी सावन सुंदरी…राधे सदन में हुआ शानदार आयोजन…
अनूप बड़ेरिया
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन महोत्सव का आयोजन राधे सदन महलपारा अग्रवाल सिटी में रुचि बड़ेरिया एवं ट्रू ग्रुप फ्रेंड के द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े व डॉ. विराजी ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। शानदार संगीतमय व लजीज व्यंजनों के बीच सावन सुंदरी फर्स्ट कैटेगरी में सीमा अग्रवाल विजेता बनी।
वहीं सेकंड कैटेगरी में प्रथम सविता प्रजापति एवं द्वितीय साक्षी जायसवाल रहीं। इसी प्रकार डिस्पोजल गेम में गरिमा गुप्ता, बैलून गेम में मधु अग्रवाल रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता चिल्ड्रन में सनाया गुप्ता एवं चूड़ी कॉम्पटीशन में रूही उस्मानी विजेता बनी। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन श्रीमती मंजू जीवनानी ने किया।