स्वामी आत्मानंद बड़े बड़े भंडार में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस….देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों से छात्रों ने बांधा समां …
रायगढ़।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बड़े भंडार में प्राचार्य एस.एल सिदार, साँस्कृतिक प्रभारी तरन्नुम फातमा एंव लोकेन्द्र डनसेना के कुशल मार्गदर्शन में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाला प्रबंध एवं विकास समिति के अध्यक्ष पंचानन गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के पश्चात छात्र- छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान तत्पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों द्वारा “झण्डा गीत” गाते हुए गाँव का भ्रमण करके पुनः परिसर में पहुचें। विद्यालय में साँस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें व्याख्याता सुरेंद्र चौहान,अनिल कुमार ओगरे, के .सी गुप्ता,सुरेश डेंजारे,रवीन्द्र टण्डन,शाला नायक आशीष खूँटे,उपशाला नायक खिलेश रजक,प्रतिनिधि आशीष, संदीप,सुमित,दिनेश, रविशंकर, गौतम,मोनू,समीर, टंकेशवर, ईश्वर द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंचानन गुप्ता,उपसरपंच यशवंत प्रधान, जनप्रतिनिधि के सदस्य युधिष्ठिर गुप्ता, हिंद किशोर प्रधान, चैतन्य सारथी,राजकुमार छत्तर,उदयराम बरेठ, सेवानिवृत्त शिक्षक भुवनेश्वर साव,संतोष कुमार प्रधान जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा सरोजनी के भाषण से हुई जिसने हमें उन शहीदों की याद दिलाई जिनकी वज़ह से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। देवकुमारी, कशिश, आस्था,खुशबु, भूमिका, नंदनी, संजना द्वारा देशभक्ति गीत एवं भाषण से बच्चों में देश के प्रति अटूट प्रेम देखने को मिला।
वही नशा जैसी सामाजिक बुराई से देश को स्वतंत्र करने के लिए संदेश देते हुए वंदना,डालेशवरी, नीकीता, मंजुलता, टीशा,भवानी द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।’ये देश हैं मेरा’ ग्रेशी, पिया,आरती, लीना,’तेरी मिट्टी में मिल जवाँ ‘संजना, योगेश्वरी,’आदिवासी नृत्य’ विशाखा,आशा,गीता,सोनिया,जाया, मनीषा,’सुआ नृत्य’ मनीषा, पूर्वा, कुसुम,तुलसी,उर्वशी, जिया,अन्नया, बिंदिया, अनु,लसीका,लक्ष्मी द्वारा मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इस शुभ अवसर पर बड़े भंडार के ‘युवा साथियों ‘सत्यम प्रधान,सचिन सिदार,ऋषिकेश प्रधान,घनश्याम यादव, दौलत गुप्ता की तरफ से बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वी एवं 12 वी के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
वहीं हर वर्ष की भाँति सेवानिवृत शिक्षक संतोष प्रधान जी के द्वारा विषय में 100 में 100 अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं एवं विषय शिक्षक को पुरस्कार देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
सभी बच्चों को कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पुरस्कार दिया गया। समिति के अध्यक्ष, उपसरपंच एवं जनप्रतिनिधि द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपना प्रेरक उद्बोधन दिया गया तथा प्रधान पाठक एल.आर सिदार द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।व्याख्याता लोकेन्द्र डनसेना द्वारा सफल मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।