स्वामी आत्मानंद बड़े भंडार में स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान…. देश भक्ति के नारों के साथ गांव भ्रमण कर दिया ये संदेश … ध्वजा रोहण कर तिरंगें को दी सलामी …पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बड़े भंडार में प्राचार्य एस.एल सिदार,सांस्कृतिक प्रभारी तरन्नुम फातमा एंव लोकेन्द्र डनसेना,अरुण प्रभा मिरी,लता कोमरे,के .चौहान, एस .चौहान,ए.के ओगरे,एक.के पटेल, बी.गुप्ता, के. सी गुप्ता,सुशांत मिश्रा, नीरज सिंह,शबीना खान, रविन्द्र टण्डन, घनश्याम,नंदिनी, शाला नायक आशीष,उप शाला नायक खिलेश,सभी प्रतिनिधि आशीष संदीप, गौतम, दिनेश, मोनू, टंकेशवर, समीर के कुशल मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा अभियान “का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति मान, सम्मान विकसित करने हेतु विविध गतिविधिया आयोजित की गई। तिरंगा यात्रा में सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने हाथों में लेकर देशभक्ति नारों, तिरंगा गीत गाते हुए शाला से गाँव के हर कोने-कोने में जाकर लोगों को अपने-अपने घरों व दुकानों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें राष्ट्रीय ध्वज भी भेंट किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता विषय-“क्या भारत में सार्वजनिक शिक्षा निजी शिक्षा से बेहतर है” जिसमें विजेता रही कक्षा 12वी से रेशमी,वंदना, डालेशवरी,टीशा,उपविजेता-कक्षा11वी से संजना, तुलसी ,हरिप्रीया, मुस्कान।”
भारत की स्वतन्त्रता के लिए कौन सा आंदोलन महत्वपूर्ण था हिंसा या अहिंसा” जिसमें विजेता रहे कक्षा 10वी से दुर्गा, उमा, नंदनी, जुली उपविजेता -कक्षा 11वी से खिलेश ,आशीष, पूनम, अनु। निबंध प्रतियोगिता शीर्षक” भारत की आज़ादी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का योगदान” विजेता रेशमी(प्रथम),रिया(द्वितीय),टिशा (तृतीय)स्थान पर रही। ग्रीटिंग कार्ड में प्रज्ञा, खुशी, आशीष, पेंटिंग में पिया साव,प्रज्ञा,रंगोली में संजना, तुलसी, मुस्कान, वीणा,गीतेशवरी, ममता, खुशबु, उमा,जुली, भुमिका, नंदनी, अंजू, रिया, श्रुति, भावना, सीता, विशाखा,आशा बच्चों ने प्रतियोगिता में अपनी रंगारंग प्रस्तुति देकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया।