सामूहिक बलात्कार जैसी घिनौने अपराध से जिलेवासी स्तबध …. प्रदेश कांग्रेस ने भी बनाई जांच टीम … विधायक उत्तरी जांगड़े सहित इन महिला विधायकों की बनाई टीम …पढ़े पूरी खबर
शमशाद अहमद /_
रायगढ़।
पुसौर थाना क्षेत्र में ग्रामीण महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक जांच कमेटी गठित है जिसमे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, विधायक बिलाईगढ कविता प्राण लहरे और जिलाध्यक्ष सारंगढ़ अरुण मालाकार शामिल किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा गठित टीम को कहा है की अविलंब पीड़ित महिला से मिले साथ ग्रामीणों और संबंधितों से चर्चा कर जांच प्रतिवेदन अविलंब प्रस्तुत करने कहा गया है।
बता दें कि जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक युवती सामूहिक दुष्कर्म का शिकार होती है और यह खबर लोगों को स्तब्ध करने वाला होता है। पुसौर थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ सामूहिक बलातकार की घटना घटित होने की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल खुद पुसौर पहुंच गए और अपराधियों की तत्काल धर पकड़ के निर्देश दिए गए । कप्तान के आदेश का पालन करते हुए पुलिस के द्वारा इस घिनौने कृत्य में शामिल करीब आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
सामूहिक दुस्कर्म की घटना के सामने आने के बाद जिले में तेजी से चर्चा का विषय बन गया। इस घिनौनी घटना को लेकर हर कोई स्तब्ध हो गया । सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को लेकर कांग्रेस ने एक टीम गठित कर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने कहा गया है। शहर में इस तरह की घिनौने अपराध को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। इस तरह की घटना से जिले वासियों को हिला कर रख दिया है।