कोरिया व्यापार संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता के सौजन्य से नेवता भोज..कलेक्टर को अपने बीच देख आत्मानन्द के बच्चे हुए खुश
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि- भोज (नेवता भोज)का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत शासकीयआत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि भोज का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी,जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, विनय मोहन भट्ट, पार्षद भानुपाल तथा अभिभावक गण उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी व कोरिया व्यापार संघ अध्यक्ष संजय गुप्ता संचालक गुप्ता कंप्यूटर के द्वारा आयोजित किया गया था।
जिसमें बच्चों को पौष्टिक भोजन अंतर्गत दाल- चावल, पूूूड़ी, सब्जी, पापड़, आचार, फल सहित मिष्ठान की व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम की अध्यक्ष कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बच्चों को अपना आशीर्वचन दिया, समस्याओं को नजरअंदाज करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।बच्चे भी अपने बीच कलेक्टर को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आए। जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने भी बच्चों को संबोधित किया तथा शासन की योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी विद्यालय स्टाफ तथा प्रशासन का धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापित किया।